यदि अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं में ऑनलाइन अभिव्यक्ति के माध्यमों की बात की जाए तो जिस एक शब्द पर सबकी निगाहें रुकती है, वह ब्लॉग है। वर्ष 1999 में पीटर मर्होल्ज नाम के एक व्यक्ति ने इस शब्द का इजाद किया था।
पीटर ने वी ब्लॉग के नाम से एक निजी वेबसाइट को ब्लॉग की तरह इस्तेमाल करना शुरू किया था और बाद में इसमें से वी को हटा दिया। यही वजह है कि वर्ष 2009 इस शुरुआत के 10 साल पूरे होने का गवाह बन रहा है।
वर्ष 1999 ब्लॉग जगत के लिए कई अर्थो में अहम है। इसी साल सैन फ्रांसिस्को की पियारा लैब्स ने वी ब्लॉग से आगे बढ़कर एक से अधिक लोगों को लिखने की सुविधा देना शुरू किया। जब लोगों की संख्या बढ़ी तो मार्च 1999 में ब्रैड फिजपेट्रिक ने श्लाइव जर्नलश् का निर्माण किया, जो ब्लॉगरों को होस्टिंग की सुविधा देती थी।
इन दस सालों में ब्लॉग ने पूरी दुनिया में हर खासो आम को चपेट में ले लिया। वर्ष 2003 में जब ब्लॉग शब्द चार साल का हुआ तो दो और बड़ी घटनाएं हुई, जिससे ब्लॉगिंग को व्यापक विस्तार मिल गया। इस संबंध में विस्फोट डॉट कॉम ने टिप्पणी की है, इस साल ओपेन सोर्स ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस का जन्म हुआ और पियारा लैब्स की ब्लॉगर को गूगल ने खरीद लिया।
विस्फोट डॉट कॉम ने टिप्पणी की, पियारा लैब्स के ब्लॉगर को खरीदने के बाद ब्लॉगस्पॉट को गूगल ने अपनी सेवाओं का हिस्सा बना लिया और दुनिया की उन सभी भाषाओं में ब्लाॉगग की सुविधा दे दी, जिसमें वह खोज सेवाएं प्रदान कर रहा है। उधर वर्डप्रेस ने ब्लॉगस्पॉट को कड़ी टक्कर दी और देखते-देखते वर्डप्रेस ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया।
अभिव्यक्ति के इस मजबूत माध्यम से दुनिया भर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे है। टेक्नारॉटी द्वारा वर्ष 2008 में जारी आंकड़ों के हिसाब से पूरी दुनिया में ब्लॉगरों की संख्या 13.3 करोड़ पहुंच गई है। भारत में लगभग 32 लाख लोग ब्लॉगिंग कर रहे है। हिंदी में भी ब्लॉग ने काफी तेजी से विकास किया है और वर्डप्रेस व जुमला नामक मुफ्त सॉफ्टवेयर के कारण बहुत सारे ब्लॉगर अपनी-अपनी वेबसाइट तैयार करने लगे है
इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की नई परिभाषा गढ़ रहे ब्लॉग जगत में लोगों को अपार संभावनाएं दिखती है। कहा जा रहा है कि यदि पिछले दस साल ब्लॉग के उत्थान के साल रहे है तो अगले दस साल ब्लॉग में बदलाव के साल होंगे।
ऐसे बनाएं ब्लाँग
ब्लॉग बनाने के लिए ई-मेल एकाउंट होना जरूरी है। मसलन जीमेल पर एकाउंट है तो ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाएं और वहां अपना जीमेल आईडी लिख दें। दूसरे चरण में ब्लॉग का नाम रजिस्टर कर दें। इसके बाद ब्लॉग टाइट पूछा जाएगा जिसकी उपलब्धता देखकर ब्लॉग टाइटल चुन लें। इसके बाद ब्लॉग का डिजाइन चुनने के लिए टेम्पलेट मिलेंगे, इसमें से किसी एक टेम्पलेट को चुन लें, बस आपका ब्लॉग तैयार हो गया। इसके बाद यूआरएल में ब्लॉगटाइटल टाइप कर दें। इसके बाद साइन इन करने पर आपका ब्लॉग ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप नई पोस्ट लिख सकते हैं। अगर हिन्दी में ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो यूनीकोड फॉन्ट होना चाहिए। सेटिंग्स और कमेंट्स में जाकर अन्य लोगो को ब्लॉग में लिखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। हिन्दी में सक्रिय ब्लॉग देष में दस हजार, भारत में अंग्रेजी ब्लॉग लगभग एक लाख, पूरे विष्व में ब्लॉग सात करोड़।
Important लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Important लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 4 सितंबर 2009
दस साल का हुआ ब्लॉग
गुरुवार, 3 सितंबर 2009
मीडिया विशेषज्ञों ने मल्टीमीडिया पर विचार रखे, पत्रकार श्री नगेले वर्तमान समय में वेबजर्नलिज्म विषय पर बोले
मीडिया प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय मीडिया प्रबंधन कार्यशाला का एक सितम्बर मंगलवार को समापन हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन एक्सप्रेस न्यूज के संपादक व ईएमएस के कार्यकारी अधिकारी सनत जैन ने ''इलेक्ट्रानिक मीडिया और वर्तमान समय'' विषय पर बोले हुए कहा कि मीडिया की प्रकृति गिरगिट से भी तेज है। जो अपना स्वरूप बहुत ही प्रभावशाली ढ़ंग से बदलती है। उन्होंने कहा कि मीडिया भारत में मनुष्य के पीछे पीछे चल रहा है। मीडिया ने जनमानस के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने मोबाईल क्रांति का जिक्र करते हुए बताया कि इसके अनेक लाभ हैं।
कार्यशाला में ''वर्तमान समय में वेब जर्नलिज्म'' विषय पर न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट के संपादक सरमन नगेले ने बोलते हुए कहा कि मीडिया पांच प्रकार का है। पहला प्रिंट मीडिया, इसके बाद दूसरे रूप में आया रेडियो, तीसरा मीडिया दूरदर्षन, आकाशवाणी और सरकारी पत्र-पत्रिकाओं को माना गया है, जबकि चौथा मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया यानि टीवी चैनल हैं और अब पांचवे मीडिया का तेजी के साथ पर्दापण हुआ है वह है इंटरनेट मीडिया जिसको न्यू मीडिया के रूप में भी जाना जाता है। इस मीडिया का उद्भव आईटी और इंटरनेट से हुआ है।
स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा कारगर साधन है वेब जर्नलिज्म। उन्होंने वेब जर्नलिज्म के गुण-दोष के बारे में अपने वक्तव्य की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी भावनाओं को बिना शुल्क के ब्लाग के माध्यम से कुछ क्षणों में पूरी दुनिया में व्यक्त कर सकते हैं। कम अनुभवी पत्रकार भी वेब जर्नलिज्म कर रहे हैं। सिटीजन आधारित वेबसाइटस्, ब्लाग, या अन्य वेबसाइट में जो कम अनुभवी पत्रकारों द्वारा संचालित की जाती है। उनमें आम तौर पर तथ्यों की व प्रषासनीक, सामाजिक, भौगोलिक व राजनैतिक समझ की भारी कमी देखी जाती है।
उन्होंने वेब जर्नलिज्म के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैसे वेब जर्नलिज्म मुख्य रूप से न्यूज पोर्टल और समाचार वेबसाइट के माध्यम से तथा इससे जुड़कर की जाती है। सोशलनेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, टिवटर, यूटयूब और ऑरकूट, ब्लागस, फॉरम, मेलर सेवा, सिटीजन जर्नलिज्म आधारित वेबसाइट भी वेब जर्नलिज्म का हिस्सा है। खेती किसानी व किसानों के हितों में भी काम करने की गुंजाइष इस क्षेत्र में व्यापक है। साइबर क्राइम जर्नलिज्म वेब जर्नलिज्म का ही अंग है।
उन्होंने कहा कि यहां यह बताना न केवल समीचीन होगा बल्कि प्रासांगिक भी है कि हाल ही में भारत में लोकसभा के आम चुनाव संपन्न हुए हैं। इस चुनाव में लगभग सभी राजनैतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए सर्वाधिक सहारा इंटरनेट आधारित ब्लाग, वेबसाइट और यूटयूब, ईमेल का लिया है।
उन्होंने चर्चा की कि आम तौर पर ऐसा कहा जाता है कि सूचना का मुक्त प्रसार करने में न्यू मीडिया यानि इंटरनेट मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्लाग और सिटीजन आधारित वेबसाइट के जरिए वेब जर्नलिज्म करने के दौरान लोग धन भी कमा रहे हैं। कुछ लोग अपने ब्लाग और वेबसाइट पर गूगल द्वारा प्रदत्त एडसेंस विज्ञापन के माध्यम से कमाई कर रहे हैं। तो कुछ लोग शादी डॉट कॉम या अन्य बड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन के जरिए कर रहे हैं। कुछ लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सुषासन के लिए शुरू की गई वेबसाइट आइडियाज फार सीएम पर अपना सुझाव प्रेषित कर सम्मानित भी हो सकते हैं।
ब्लाग की उपयोगिता की सार्थकता पर विचार रखते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के एक निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के दौरान ब्लाग का उपयोग किया। पंजाब सरकार के वित्तमंत्री ने अपने बजट को ब्लाग के माध्यम से आमंत्रित किए गए सुझावों के बाद अंतिम रूप दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने न केवल विधानसभा चुनाव में बल्कि लोकसभा चुनाव में इंटरनेट आधारित सुविधाओं का इस्तेमाल आमजन व अधिकारियों के लिए व्यापक पैमाने कारगर ढ़ंग से किया है।
वेब जर्नलिज्म में जिन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है उनके बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आडियो, वीडियो वेब, फोटो वेब और फिल्म वेब जर्नलिज्म के अलावा कला, संस्कृति और साहित्य जगत, खेल, व्यापार व षिक्षा तथा ईकॉनोमिक जर्नलिज्म, ई-गवर्नेंस की परियोजनाओं, इनफॉरमेषन टेक्नॉलाजी तथा इनफॉरमेषन कम्यूनिकेषन टेक्नॉलाजी के क्षेत्र में भी वेब जर्नलिज्म के लिए काफी संभावनाएं है। इसको लोग आश्चर्यजनक नजर से देख रहे हैं।
उन्होंने वेब जर्नलिज्म को साहित्य, कला व संस्कृति के क्षेत्र में अंगीकार करने पर जोर देते हुए कहा कि इस माध्यम में बहुत प्रभावशाली अवसर प्रदान किया है। जिसका साहित्य जगत के लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रचनाकार अपनी नई-नई रचनाओं, ऑनलाइन कविता प्रतियोगियों आदि के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वेब जर्नलिज्म जैसे नए क्षेत्र में अपना उचित स्थान हासिल कर सकते हैं। कुछ लोग इसके जरिए धन भी कमा सकते हैं।
बहरहाल, इंटरनेट ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा सृजनकार अपनी किसी भी रचना या खोज का प्रदर्शन विश्व स्तर पर बिना किसी रोक टोक के मिनटों में कर सकते हैं। वेब जर्नलिज्म के जरिए जनमानस के उत्थान के लिए लोक चेतना तथा सूचना के अधिकार के बारे में लोगों को न केवल जागरूक किया जा सकता है। बल्कि अपडेट भी रख सकते हैं। उन्होंने पब्लिक रिलेषन में वेब जर्नलिज्म की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि जिन लोगों के उपर पीआर का दायित्व हैं वे अपने संस्थान के समाचार, फोटो, वीडियों क्लिप, वेबसाइट और ब्लाग के जरिए आमजन तक पहुंचा सकते है। समाचार पत्रों में अपनी सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी समाचार पत्रों के व अन्य मीडिया के कार्यालयों में ई-मेल सेवा के द्वारा भेज सकते हैं। अपने संस्थान की वेबसाइट बनाकर उस पर मीडिया के लिए एक लिंक भी दे सकते हैं जिसमें संस्थान की सारी गतिविधियों का समावेष हो। उन्होंने वेब जर्नलिज्म और आरटीआई के संबंधों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि वेब जर्नलिज्म के माध्यम से आरटीआई का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। आरटीआई के बारे में लोगों को जागरूक बनाया जा सकता है। इसके अलावा आरटीआई का उपयोग ई-मेल के माध्यम से किस प्रकार करें, उसके बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि वेब जर्नलिज्म के द्वारा ई-गवर्नेंस की परियोजनाएं, किसानों के कल्याण, गरीबों के हितार्थ, विद्यार्थियों के हित में, आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए, सरकार में पारदर्षिता लाने के लिए, सरकार में अपने विचारों को तवज्जों देने सहित अनेक क्षेत्रों में काम किया जा सकता है।
उन्होंने दुनियाभर में संसदीय प्रक्रियाओं में प्रवेश करते ई-पालियामेंट की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में ही नहीं अन्य देषों की प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ई-पालियामेंट का प्रवेश शुरू हो चुका है। इस क्षेत्र में भारत के अलावा अन्य देषों की कुछ संस्थाएं ई-पालियामेंट को प्रमोट करने के लिए आगे आयीं हैं। एक शोध के अनुसार देश की लोकसभा राज्य सभा व विभिन्न विधानसभा व विधानमंडलों के साथ-साथ इन सदनों के कुछेक सदस्यों ने ई-पालियामेंट को अपना लिया है। लिहाजा इस क्षेत्र में भी वेब जर्नलिज्म के लिए अपार संभावनाएं है।
उन्होंने भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ता, उनकी संख्या व इससे जुड़े हुए अन्य विषयों पर तथ्यों को रखते हुए बताया कि भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2009 तक भारत में 64 लाख ब्राडबैंड कनेक्षन उपलब्ध कराये गये हैं। देश के सभी ढ़ाई लाख ग्राम पंचायतों में सन् 2012 तक ब्राडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अभी 30 हजार ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ दिया गया है। भारत में निजी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा भी लाखों की संख्या में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी भारत में सात करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 75 करोड़ मोबाईल उपयोगकर्ता हैं।
एक अनुमान के अनुसार भारत में एक इंटरनेट कनेक्शन का लगभग 6 व्यक्ति उपयोग करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट से खरीदारी करने में भारत का एशिया में तीसरा स्थान है। दुनियाभर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2013 तक 2.2 अरब छूने की संभावना है। नतीजतन एक अनुमान के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन देश हो जाएगा। अभी दुनिया में ब्लागरों के संख्या 13.3 करोड़ के लगभग है। जबकि भारत में 32 लाख लोग ब्लागिंग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वेब जर्नलिज्म का भविष्य उज्जवल है। वेब जर्नलिज्म का प्रयोग स्वच्छ व्यवस्था, विष्वास और उत्तरदायित्व, नागरिक कल्याण, लोकतंत्र, राष्ट्र के आर्थिक विकास व सूचना के आदान-प्रदान में व संवाद प्रेषण के साथ व्यवस्था एवं नागरिकों के बीच विभिन्न व्यवस्था एवं सेवाओं के एकीकृत करने, एक संस्था के भीतर तथा सिस्टम के भीतर विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में किया जाए। तो वेब जर्नलिज्म की न केवल सार्थकता सिध्द होगी वरन् एक मील का पत्थर गढ़ेगा।
वेब जर्नलिज्म नागरिकों के सषक्तिकरण के लिए सूचनाएँ प्रदान कर सकती है, सरकार में उसकी सहभागिता संभव बना सकती है और आर्थिक एवं सामाजिक अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्हें सक्षम भी बना सकती है।
अंत में उन्होंने कहा कि वेब जर्नलिज्म का संबंध सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक और सूचना टेक्नॉलाजी व इंटरनेट से नहीं है बल्कि यह व्यवस्था के सुधारों को साकार करने का एक शानदार अवसर भी उपलब्ध कराता है। प्रतिभागियों द्वारा इंटरनेट, डेवलेपमेंट वेब जर्नलिज्म, वायरस के उपाय से संबंधित प्रष्न किए तथा उनकी जिज्ञासाओं का श्री नगेले ने समाधान किया।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने समाचार लेखन की व्यावहारिक तकनीक विषय पर बोलते हुए कहा कि समाचारों को रोजक, सारगर्भित और स्पष्ट तरीके से लिखा जाना चाहिए।
जनसंपर्क संचालनालय में अपर संचालक और उपसचिव जनसंपर्क विभाग लाजपत आहूजा ने विभागीय प्रचार के विभिन्न माध्यम विचार सत्र में जनसंपर्क विभाग द्वारा लोकहितकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को विश्लेषित किया।
स्टार न्यूज के मध्यप्रदेश ब्यूरो चीफ ब्रजेश राजपूत ने दृष्य और श्रव्य मीडिया लेखन में बुनियादी अंतर पर अपना वक्तव्य दिया। सभी सत्रों का संचालन पूर्वा शर्मा ने किया। राजधानी में तीन दिन से चल रही वर्कशाप का समापन ख्यात फिल्म संगीतकार रवीन्द्र जैन, रंगकर्मी और फिल्म कला निर्देशक जयंत देशमुख, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक केएन तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। वर्कशाप में कई पत्रकारों के अलावा पत्रकारिता के कोर्स का अध्ययन कर रहे छात्रों ने भी भाग लिया।
तीन दिवसीय मीडिया कार्यशाला में पहले दिन 30 अगस्त 2009 को वरिष्ठ पत्रकार महेष श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला। आईसेक्ट और सीबी रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया की एक भाषा होना चाहिए। उन्होंने मीडिया के बदलते स्वरूपों पर प्रकाश डाला। तथा कुछ मुद्दों चिंता भी जाहिर की। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के निदेशक विकास भट्ट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह दिन भी आना चाहिए कि नागरिक यह कहते हुए नजर आए कि किसी भी राज्य या देश की सरकार मेरी सरकार है और जो समाचार पत्र प्रकाशित हो रहे हैं। वह भी मेरे हैं।
दूसरे दिन 31 अगस्त 2009 सोमवार को वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका विषय पर श्री पुष्पेन्द्रपाल सिंह विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल ने विचार रखे। एमएसजे सिंहा महाप्रबंधक एनएचडीसी संस्थानों और विभागों के संदर्भ में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला।
दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय मीडिया प्रबंधन कार्यशाला का एक सितम्बर मंगलवार को समापन हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन एक्सप्रेस न्यूज के संपादक व ईएमएस के कार्यकारी अधिकारी सनत जैन ने ''इलेक्ट्रानिक मीडिया और वर्तमान समय'' विषय पर बोले हुए कहा कि मीडिया की प्रकृति गिरगिट से भी तेज है। जो अपना स्वरूप बहुत ही प्रभावशाली ढ़ंग से बदलती है। उन्होंने कहा कि मीडिया भारत में मनुष्य के पीछे पीछे चल रहा है। मीडिया ने जनमानस के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने मोबाईल क्रांति का जिक्र करते हुए बताया कि इसके अनेक लाभ हैं।
कार्यशाला में ''वर्तमान समय में वेब जर्नलिज्म'' विषय पर न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट के संपादक सरमन नगेले ने बोलते हुए कहा कि मीडिया पांच प्रकार का है। पहला प्रिंट मीडिया, इसके बाद दूसरे रूप में आया रेडियो, तीसरा मीडिया दूरदर्षन, आकाशवाणी और सरकारी पत्र-पत्रिकाओं को माना गया है, जबकि चौथा मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया यानि टीवी चैनल हैं और अब पांचवे मीडिया का तेजी के साथ पर्दापण हुआ है वह है इंटरनेट मीडिया जिसको न्यू मीडिया के रूप में भी जाना जाता है। इस मीडिया का उद्भव आईटी और इंटरनेट से हुआ है।
स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा कारगर साधन है वेब जर्नलिज्म। उन्होंने वेब जर्नलिज्म के गुण-दोष के बारे में अपने वक्तव्य की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी भावनाओं को बिना शुल्क के ब्लाग के माध्यम से कुछ क्षणों में पूरी दुनिया में व्यक्त कर सकते हैं। कम अनुभवी पत्रकार भी वेब जर्नलिज्म कर रहे हैं। सिटीजन आधारित वेबसाइटस्, ब्लाग, या अन्य वेबसाइट में जो कम अनुभवी पत्रकारों द्वारा संचालित की जाती है। उनमें आम तौर पर तथ्यों की व प्रषासनीक, सामाजिक, भौगोलिक व राजनैतिक समझ की भारी कमी देखी जाती है।
उन्होंने वेब जर्नलिज्म के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैसे वेब जर्नलिज्म मुख्य रूप से न्यूज पोर्टल और समाचार वेबसाइट के माध्यम से तथा इससे जुड़कर की जाती है। सोशलनेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, टिवटर, यूटयूब और ऑरकूट, ब्लागस, फॉरम, मेलर सेवा, सिटीजन जर्नलिज्म आधारित वेबसाइट भी वेब जर्नलिज्म का हिस्सा है। खेती किसानी व किसानों के हितों में भी काम करने की गुंजाइष इस क्षेत्र में व्यापक है। साइबर क्राइम जर्नलिज्म वेब जर्नलिज्म का ही अंग है।
उन्होंने कहा कि यहां यह बताना न केवल समीचीन होगा बल्कि प्रासांगिक भी है कि हाल ही में भारत में लोकसभा के आम चुनाव संपन्न हुए हैं। इस चुनाव में लगभग सभी राजनैतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए सर्वाधिक सहारा इंटरनेट आधारित ब्लाग, वेबसाइट और यूटयूब, ईमेल का लिया है।
उन्होंने चर्चा की कि आम तौर पर ऐसा कहा जाता है कि सूचना का मुक्त प्रसार करने में न्यू मीडिया यानि इंटरनेट मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्लाग और सिटीजन आधारित वेबसाइट के जरिए वेब जर्नलिज्म करने के दौरान लोग धन भी कमा रहे हैं। कुछ लोग अपने ब्लाग और वेबसाइट पर गूगल द्वारा प्रदत्त एडसेंस विज्ञापन के माध्यम से कमाई कर रहे हैं। तो कुछ लोग शादी डॉट कॉम या अन्य बड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन के जरिए कर रहे हैं। कुछ लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सुषासन के लिए शुरू की गई वेबसाइट आइडियाज फार सीएम पर अपना सुझाव प्रेषित कर सम्मानित भी हो सकते हैं।
ब्लाग की उपयोगिता की सार्थकता पर विचार रखते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के एक निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के दौरान ब्लाग का उपयोग किया। पंजाब सरकार के वित्तमंत्री ने अपने बजट को ब्लाग के माध्यम से आमंत्रित किए गए सुझावों के बाद अंतिम रूप दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने न केवल विधानसभा चुनाव में बल्कि लोकसभा चुनाव में इंटरनेट आधारित सुविधाओं का इस्तेमाल आमजन व अधिकारियों के लिए व्यापक पैमाने कारगर ढ़ंग से किया है।
वेब जर्नलिज्म में जिन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है उनके बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आडियो, वीडियो वेब, फोटो वेब और फिल्म वेब जर्नलिज्म के अलावा कला, संस्कृति और साहित्य जगत, खेल, व्यापार व षिक्षा तथा ईकॉनोमिक जर्नलिज्म, ई-गवर्नेंस की परियोजनाओं, इनफॉरमेषन टेक्नॉलाजी तथा इनफॉरमेषन कम्यूनिकेषन टेक्नॉलाजी के क्षेत्र में भी वेब जर्नलिज्म के लिए काफी संभावनाएं है। इसको लोग आश्चर्यजनक नजर से देख रहे हैं।
उन्होंने वेब जर्नलिज्म को साहित्य, कला व संस्कृति के क्षेत्र में अंगीकार करने पर जोर देते हुए कहा कि इस माध्यम में बहुत प्रभावशाली अवसर प्रदान किया है। जिसका साहित्य जगत के लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रचनाकार अपनी नई-नई रचनाओं, ऑनलाइन कविता प्रतियोगियों आदि के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वेब जर्नलिज्म जैसे नए क्षेत्र में अपना उचित स्थान हासिल कर सकते हैं। कुछ लोग इसके जरिए धन भी कमा सकते हैं।
बहरहाल, इंटरनेट ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा सृजनकार अपनी किसी भी रचना या खोज का प्रदर्शन विश्व स्तर पर बिना किसी रोक टोक के मिनटों में कर सकते हैं। वेब जर्नलिज्म के जरिए जनमानस के उत्थान के लिए लोक चेतना तथा सूचना के अधिकार के बारे में लोगों को न केवल जागरूक किया जा सकता है। बल्कि अपडेट भी रख सकते हैं। उन्होंने पब्लिक रिलेषन में वेब जर्नलिज्म की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि जिन लोगों के उपर पीआर का दायित्व हैं वे अपने संस्थान के समाचार, फोटो, वीडियों क्लिप, वेबसाइट और ब्लाग के जरिए आमजन तक पहुंचा सकते है। समाचार पत्रों में अपनी सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी समाचार पत्रों के व अन्य मीडिया के कार्यालयों में ई-मेल सेवा के द्वारा भेज सकते हैं। अपने संस्थान की वेबसाइट बनाकर उस पर मीडिया के लिए एक लिंक भी दे सकते हैं जिसमें संस्थान की सारी गतिविधियों का समावेष हो। उन्होंने वेब जर्नलिज्म और आरटीआई के संबंधों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि वेब जर्नलिज्म के माध्यम से आरटीआई का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। आरटीआई के बारे में लोगों को जागरूक बनाया जा सकता है। इसके अलावा आरटीआई का उपयोग ई-मेल के माध्यम से किस प्रकार करें, उसके बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि वेब जर्नलिज्म के द्वारा ई-गवर्नेंस की परियोजनाएं, किसानों के कल्याण, गरीबों के हितार्थ, विद्यार्थियों के हित में, आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए, सरकार में पारदर्षिता लाने के लिए, सरकार में अपने विचारों को तवज्जों देने सहित अनेक क्षेत्रों में काम किया जा सकता है।
उन्होंने दुनियाभर में संसदीय प्रक्रियाओं में प्रवेश करते ई-पालियामेंट की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में ही नहीं अन्य देषों की प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ई-पालियामेंट का प्रवेश शुरू हो चुका है। इस क्षेत्र में भारत के अलावा अन्य देषों की कुछ संस्थाएं ई-पालियामेंट को प्रमोट करने के लिए आगे आयीं हैं। एक शोध के अनुसार देश की लोकसभा राज्य सभा व विभिन्न विधानसभा व विधानमंडलों के साथ-साथ इन सदनों के कुछेक सदस्यों ने ई-पालियामेंट को अपना लिया है। लिहाजा इस क्षेत्र में भी वेब जर्नलिज्म के लिए अपार संभावनाएं है।
उन्होंने भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ता, उनकी संख्या व इससे जुड़े हुए अन्य विषयों पर तथ्यों को रखते हुए बताया कि भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2009 तक भारत में 64 लाख ब्राडबैंड कनेक्षन उपलब्ध कराये गये हैं। देश के सभी ढ़ाई लाख ग्राम पंचायतों में सन् 2012 तक ब्राडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अभी 30 हजार ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ दिया गया है। भारत में निजी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा भी लाखों की संख्या में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी भारत में सात करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 75 करोड़ मोबाईल उपयोगकर्ता हैं।
एक अनुमान के अनुसार भारत में एक इंटरनेट कनेक्शन का लगभग 6 व्यक्ति उपयोग करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट से खरीदारी करने में भारत का एशिया में तीसरा स्थान है। दुनियाभर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2013 तक 2.2 अरब छूने की संभावना है। नतीजतन एक अनुमान के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन देश हो जाएगा। अभी दुनिया में ब्लागरों के संख्या 13.3 करोड़ के लगभग है। जबकि भारत में 32 लाख लोग ब्लागिंग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वेब जर्नलिज्म का भविष्य उज्जवल है। वेब जर्नलिज्म का प्रयोग स्वच्छ व्यवस्था, विष्वास और उत्तरदायित्व, नागरिक कल्याण, लोकतंत्र, राष्ट्र के आर्थिक विकास व सूचना के आदान-प्रदान में व संवाद प्रेषण के साथ व्यवस्था एवं नागरिकों के बीच विभिन्न व्यवस्था एवं सेवाओं के एकीकृत करने, एक संस्था के भीतर तथा सिस्टम के भीतर विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में किया जाए। तो वेब जर्नलिज्म की न केवल सार्थकता सिध्द होगी वरन् एक मील का पत्थर गढ़ेगा।
वेब जर्नलिज्म नागरिकों के सषक्तिकरण के लिए सूचनाएँ प्रदान कर सकती है, सरकार में उसकी सहभागिता संभव बना सकती है और आर्थिक एवं सामाजिक अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्हें सक्षम भी बना सकती है।
अंत में उन्होंने कहा कि वेब जर्नलिज्म का संबंध सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक और सूचना टेक्नॉलाजी व इंटरनेट से नहीं है बल्कि यह व्यवस्था के सुधारों को साकार करने का एक शानदार अवसर भी उपलब्ध कराता है। प्रतिभागियों द्वारा इंटरनेट, डेवलेपमेंट वेब जर्नलिज्म, वायरस के उपाय से संबंधित प्रष्न किए तथा उनकी जिज्ञासाओं का श्री नगेले ने समाधान किया।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने समाचार लेखन की व्यावहारिक तकनीक विषय पर बोलते हुए कहा कि समाचारों को रोजक, सारगर्भित और स्पष्ट तरीके से लिखा जाना चाहिए।
जनसंपर्क संचालनालय में अपर संचालक और उपसचिव जनसंपर्क विभाग लाजपत आहूजा ने विभागीय प्रचार के विभिन्न माध्यम विचार सत्र में जनसंपर्क विभाग द्वारा लोकहितकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को विश्लेषित किया।
स्टार न्यूज के मध्यप्रदेश ब्यूरो चीफ ब्रजेश राजपूत ने दृष्य और श्रव्य मीडिया लेखन में बुनियादी अंतर पर अपना वक्तव्य दिया। सभी सत्रों का संचालन पूर्वा शर्मा ने किया। राजधानी में तीन दिन से चल रही वर्कशाप का समापन ख्यात फिल्म संगीतकार रवीन्द्र जैन, रंगकर्मी और फिल्म कला निर्देशक जयंत देशमुख, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक केएन तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। वर्कशाप में कई पत्रकारों के अलावा पत्रकारिता के कोर्स का अध्ययन कर रहे छात्रों ने भी भाग लिया।
तीन दिवसीय मीडिया कार्यशाला में पहले दिन 30 अगस्त 2009 को वरिष्ठ पत्रकार महेष श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला। आईसेक्ट और सीबी रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया की एक भाषा होना चाहिए। उन्होंने मीडिया के बदलते स्वरूपों पर प्रकाश डाला। तथा कुछ मुद्दों चिंता भी जाहिर की। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के निदेशक विकास भट्ट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह दिन भी आना चाहिए कि नागरिक यह कहते हुए नजर आए कि किसी भी राज्य या देश की सरकार मेरी सरकार है और जो समाचार पत्र प्रकाशित हो रहे हैं। वह भी मेरे हैं।
दूसरे दिन 31 अगस्त 2009 सोमवार को वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका विषय पर श्री पुष्पेन्द्रपाल सिंह विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल ने विचार रखे। एमएसजे सिंहा महाप्रबंधक एनएचडीसी संस्थानों और विभागों के संदर्भ में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बुधवार, 2 सितंबर 2009
सूचना के अधिकार में ई-मेल के माध्यम से भी जानकारी लेने का प्रावधान
शासकीय कामकाज में पारदर्शिता और सूचना के अधिकार के लिए दुनियाभर में विभिन्न रूपों में मांग उठी लेकिन सबसे पहले स्वीडेन देष ने 243 साल पहले सूचना अधिकार लागू किया था। जबकि भारत में सूचना का अधिकार 15 जून 2005 को लागू हुआ है।
यह बात न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट के संपादक सरमन नगेले ने मंगलवार एक सितम्बर को पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशला के समापन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि आरटीआई के बारे में हिन्दुस्तान के हर नागरिक को मालूम होना चाहिए। इसके लिये सरकारी और अन्य स्तरों पर प्रचार-प्रसार के लिये अभियान चालू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को सूचना के अधिकार को षिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आरटीआई कानून में जनमानस के लिये एक बहुत बड़ा प्रावधान यह है कि कोई भी व्यक्ति आरटीआई से संबंधित जानकारी ईमेल के जरिए भी प्राप्त कर सकता है। इसका प्रावधान आरटीआई में भी है।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट के द्वारा जानकारी लेने का यह माध्यम सबसे सस्ता और प्रभावी है इसमें पैसे और समय की बचत के साथ-साथ आवेदनकर्ता के लिए समयसीमा का कोई बंधन नहीं है। न ही किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत है। व्यक्ति अपने घर से किसी भी समय आवेदन कर सकता है। आमजन ने इस माध्यम को अपना लिया तो देष में एक सूचना प्राप्त करने की एक बड़ी क्रांति होगी।
उन्होंने बताया कि भारत में सरकारी स्तर पर कुछ संस्थाओं ने आरटीआई के आनलाइन सर्टिफिकेट ई-कोर्स व ई-लर्निंग कोर्स भी शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम जम्मू- कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत में लागू है।
श्री नगेले ने बताया कि इस अधिनियम के दायरे में भारत सरकार के अन्वेषण ब्यूरो और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के अलावा एक दर्जन से अधिक विभाग नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना का मतलब है ईमेल रिकार्डो दस्तावेजो ज्ञापनों विचार सलाह परिपत्र निविदा टिप्पणियां आदि।
इस अवसर पर विधानसभा के अपर सचिव एपी सिंह ने विधानसभा प्रष्नों से संबंधित प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रष्नकाल क्या होता है प्रष्नों की सूचना कैसे दी जाती तारांकित और अतारांकित प्रश्न क्या होते हैं प्रश्नों की शलाका किसे कहते हैं प्रष्नों का विषय एवं ग्रहता की शर्ते क्या हैं प्रश्नों को रूप भेदन विभाजन या समेकन हस्तांतरण वापसी तथा स्थगन अनुपस्थित सदस्यों की तारांकित प्रश्नों के उत्तर प्रश्न पूछने की रीति प्रश्नोंत्तरी सूची अल्प सूचना प्रश्न अनुपूरक प्रश्न आदि के बारे में भी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय के एमजे बीजे एमएसी इलेक्ट्रानिक मीडिया के छात्र प्रतिभागी थे।
इस अवसर पर पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की संचालक श्रीमति मंजूला शर्मा ने विद्यापीठ द्वारा किये जा रहे कार्यो व इसके उद्देशों पर प्रकाश डाला।
यह बात न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट के संपादक सरमन नगेले ने मंगलवार एक सितम्बर को पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशला के समापन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि आरटीआई के बारे में हिन्दुस्तान के हर नागरिक को मालूम होना चाहिए। इसके लिये सरकारी और अन्य स्तरों पर प्रचार-प्रसार के लिये अभियान चालू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को सूचना के अधिकार को षिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आरटीआई कानून में जनमानस के लिये एक बहुत बड़ा प्रावधान यह है कि कोई भी व्यक्ति आरटीआई से संबंधित जानकारी ईमेल के जरिए भी प्राप्त कर सकता है। इसका प्रावधान आरटीआई में भी है।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट के द्वारा जानकारी लेने का यह माध्यम सबसे सस्ता और प्रभावी है इसमें पैसे और समय की बचत के साथ-साथ आवेदनकर्ता के लिए समयसीमा का कोई बंधन नहीं है। न ही किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत है। व्यक्ति अपने घर से किसी भी समय आवेदन कर सकता है। आमजन ने इस माध्यम को अपना लिया तो देष में एक सूचना प्राप्त करने की एक बड़ी क्रांति होगी।
उन्होंने बताया कि भारत में सरकारी स्तर पर कुछ संस्थाओं ने आरटीआई के आनलाइन सर्टिफिकेट ई-कोर्स व ई-लर्निंग कोर्स भी शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम जम्मू- कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत में लागू है।
श्री नगेले ने बताया कि इस अधिनियम के दायरे में भारत सरकार के अन्वेषण ब्यूरो और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के अलावा एक दर्जन से अधिक विभाग नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना का मतलब है ईमेल रिकार्डो दस्तावेजो ज्ञापनों विचार सलाह परिपत्र निविदा टिप्पणियां आदि।
इस अवसर पर विधानसभा के अपर सचिव एपी सिंह ने विधानसभा प्रष्नों से संबंधित प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रष्नकाल क्या होता है प्रष्नों की सूचना कैसे दी जाती तारांकित और अतारांकित प्रश्न क्या होते हैं प्रश्नों की शलाका किसे कहते हैं प्रष्नों का विषय एवं ग्रहता की शर्ते क्या हैं प्रश्नों को रूप भेदन विभाजन या समेकन हस्तांतरण वापसी तथा स्थगन अनुपस्थित सदस्यों की तारांकित प्रश्नों के उत्तर प्रश्न पूछने की रीति प्रश्नोंत्तरी सूची अल्प सूचना प्रश्न अनुपूरक प्रश्न आदि के बारे में भी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय के एमजे बीजे एमएसी इलेक्ट्रानिक मीडिया के छात्र प्रतिभागी थे।
इस अवसर पर पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की संचालक श्रीमति मंजूला शर्मा ने विद्यापीठ द्वारा किये जा रहे कार्यो व इसके उद्देशों पर प्रकाश डाला।
गुरुवार, 27 अगस्त 2009
Important Links,
Important Links,
International TV Professionals
Investigative Reporters and Editors
South Asian Journalists Association (SAJA)
Business journalists in India
Socially Networked Professionals of India
An International Government Relations & Public
Affairs Group
Communicators' Community, India
Writers & Bloggers: Passion Creative
The Freelance Creative Media Group India (FCMIN)
India Jobs Network
Journalists and Bloggers covering finance and
economics
Job Openings, Job Leads and Job Connections!
indian reginol journlist assotiation
Indian Youth Climate Network (IYCN)
Online Communities and Social Networks Professionals
Expat Web
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
मेरे बारे में
सरमन नगेले
संपादक
ई-समाचार पत्र
http://www.mppost.org/
http://www.mppost.com
पत्रकारिता - साधनों की शुध्दता के साथ लोकहित के उद्देश्य से सत्य उध्दाटित करने की रचनात्मक प्रक्रिया।
पत्रकार - एक चिंतक, योध्दा और सत्य का रक्षक।
सफलता - उत्कृष्ट होना और बने रहना सफल होने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
जन्म - 10 जून 1969 को बुंदेलखण्ड के झांसी शहर के स्व. श्री एम.एल. नगेले एवं श्रीमती शकुन नगेले के मध्यम परिवार में। शिक्षा - हिन्दी में स्नातक,
कैशोर्य की देहरी लांघते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदार्पण।
जीवन यात्रा - रचनात्मक एवं राजनीतिक लेखन की ओर छात्रावस्था से ही रूझान रहा।
म.प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सीडी संस्करण प्रथम एवं द्वितीय। सामाजिक-आर्थिक विषयों पर लेखन की दृष्टि से भारत सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तामिलनाडू जैसे राज्यों का अध्ययन भ्रमण कराया। इस यात्रा तथा मधयप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक अधोसंरचना का अधययन भ्रमण के दौरान सृजित हुई।
''माया'' राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका में कुछ मापदण्ड निर्धारित कर मध्यप्रदेश के टाँप टेन एम.एल.ए. चयनित कर विधायकों पर केन्द्रित विशेषांक का सृजन। अब तक के मप्र विधानसभा के अध्यक्षों पर केन्द्रित सीडी का सृजन। सिंहास्थ 2004 पर केन्द्रित सीडी का सृजन। आईटी स्टेटस इन मध्यप्रदेश, आईटी फॉर डव्लेपमेंट, ई@मध्यप्रदेश विशेषांक का संपादन। मध्यप्रदेश में ई-सेवाएं एक नजर में। प्रवासी भारतीय दिवस 7-9 जनवरी, 2008 पर विशेषांक का संपादन।
लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय - इंटरनेट मीडिया एक नये स्वरूप में सामने आ रहा है। हिन्दी भाषी राज्यों में इंटरनेट पत्रकारिता का शैशवकाल है। भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की संभावनाओं को देखते हुए http://www.mppost.org/ पर मध्यप्रदेश का पहला इंटरनेट हिन्दी समाचार पत्र एक जनवरी 2005 से शुरू किया।
चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, असाम, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की आई.टी. नीतियों का अध्ययन, इंटरनेट पत्रकारिता से जुड़े लोगों, संस्थाओं प्रमुख, आई.टी. कंपनियों, विशेषज्ञों से सतत् संवाद। इंटरनेट पर आयोजित अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार डब्ल्यू3सी में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। साऊथ एषिया की सबसे बड़ी आई.टी. प्रर्दशनी एवं सेमीनार जीटेक्स इंडिया में भाग लिया। साऊथ एशिया के सबसे बड़े संचार एवं आई.टी. इवेंट कर्न्वजेंस इंडिया- 2006 में शामिल हुए। प्रवासी भारतीय दिवस में विशेष रूप से मीडिया प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित आई.टी. समिट में हिस्सा लिया।
पत्रकारिता -
बीबीसी- वेबदुनिया द्वारा आयोजित ऑन लाइन पत्रकारिता कार्यशाला में भागीदारी। राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली, अक्षर भारत, दिल्ली, राज्य की नई दुनिया, भोपाल जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य। म.प्र. के प्रमुख दैनिक नवीन दुनिया जबलपुर के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। महाकौशल के प्रमुख सांध्य दैनिक सीटाइम्स के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका ''माया'' के मध्यप्रदेश विशेष संवाददाता के रूप में संबध्द रहे। दूरदर्शन, आकाशवाणी के लिये संवाद लेखन, विधानसभा कार्यवाही की समीक्षात्मक रिर्पोट लेखन। भोपाल दूरदर्शन से प्रसारित लाइव फोन इन कार्यक्रम शुभ-शाम में 17 अगस्त 2009 को विषय विशेषज्ञ के रूप में वेब जर्नलिज्म में भविष्य का प्रसारण।
संप्रति -
संपादक - एमपीपोस्ट इंटरनेट समाचार एवं विचार सेवा और वेबसाइट http://www.mppost.org/
ब्लाग - http://journocrat.blogspot.com/
समन्वयक, सेन्ट्रल प्रेस क्लब, भोपाल। उपाध्यक्ष, ब्यूरो चीफ एसोशिएशन, भोपाल। संस्थापक, सदस्य एवं संचालक राजधानी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, भोपाल, सदस्य- मध्यप्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन (जम्प)। आजीवन सदस्य, मध्यप्रदेश विधानसभा पुस्तकालय, भोपाल। सदस्य, इंटरनेट आधारित सेवा सॉल्यूषन एक्सचेंज। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सामाजिक एवं रचनात्मक संगोष्ठियों में हिस्सा लिया।
पत्राचार का पता
एफ-45/2,
साऊथ टी.टी. नगर, भोपाल म.प्र.
462 003. दूरभाष - (91)-755-2779562 (निवास)
098260-17170 (मोबाईल)
संपादक
ई-समाचार पत्र
http://www.mppost.org/
http://www.mppost.com
पत्रकारिता - साधनों की शुध्दता के साथ लोकहित के उद्देश्य से सत्य उध्दाटित करने की रचनात्मक प्रक्रिया।
पत्रकार - एक चिंतक, योध्दा और सत्य का रक्षक।
सफलता - उत्कृष्ट होना और बने रहना सफल होने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
जन्म - 10 जून 1969 को बुंदेलखण्ड के झांसी शहर के स्व. श्री एम.एल. नगेले एवं श्रीमती शकुन नगेले के मध्यम परिवार में। शिक्षा - हिन्दी में स्नातक,
कैशोर्य की देहरी लांघते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदार्पण।
जीवन यात्रा - रचनात्मक एवं राजनीतिक लेखन की ओर छात्रावस्था से ही रूझान रहा।
म.प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सीडी संस्करण प्रथम एवं द्वितीय। सामाजिक-आर्थिक विषयों पर लेखन की दृष्टि से भारत सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तामिलनाडू जैसे राज्यों का अध्ययन भ्रमण कराया। इस यात्रा तथा मधयप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक अधोसंरचना का अधययन भ्रमण के दौरान सृजित हुई।
''माया'' राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका में कुछ मापदण्ड निर्धारित कर मध्यप्रदेश के टाँप टेन एम.एल.ए. चयनित कर विधायकों पर केन्द्रित विशेषांक का सृजन। अब तक के मप्र विधानसभा के अध्यक्षों पर केन्द्रित सीडी का सृजन। सिंहास्थ 2004 पर केन्द्रित सीडी का सृजन। आईटी स्टेटस इन मध्यप्रदेश, आईटी फॉर डव्लेपमेंट, ई@मध्यप्रदेश विशेषांक का संपादन। मध्यप्रदेश में ई-सेवाएं एक नजर में। प्रवासी भारतीय दिवस 7-9 जनवरी, 2008 पर विशेषांक का संपादन।
लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय - इंटरनेट मीडिया एक नये स्वरूप में सामने आ रहा है। हिन्दी भाषी राज्यों में इंटरनेट पत्रकारिता का शैशवकाल है। भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की संभावनाओं को देखते हुए http://www.mppost.org/ पर मध्यप्रदेश का पहला इंटरनेट हिन्दी समाचार पत्र एक जनवरी 2005 से शुरू किया।
चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, असाम, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की आई.टी. नीतियों का अध्ययन, इंटरनेट पत्रकारिता से जुड़े लोगों, संस्थाओं प्रमुख, आई.टी. कंपनियों, विशेषज्ञों से सतत् संवाद। इंटरनेट पर आयोजित अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार डब्ल्यू3सी में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। साऊथ एषिया की सबसे बड़ी आई.टी. प्रर्दशनी एवं सेमीनार जीटेक्स इंडिया में भाग लिया। साऊथ एशिया के सबसे बड़े संचार एवं आई.टी. इवेंट कर्न्वजेंस इंडिया- 2006 में शामिल हुए। प्रवासी भारतीय दिवस में विशेष रूप से मीडिया प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित आई.टी. समिट में हिस्सा लिया।
पत्रकारिता -
बीबीसी- वेबदुनिया द्वारा आयोजित ऑन लाइन पत्रकारिता कार्यशाला में भागीदारी। राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली, अक्षर भारत, दिल्ली, राज्य की नई दुनिया, भोपाल जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य। म.प्र. के प्रमुख दैनिक नवीन दुनिया जबलपुर के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। महाकौशल के प्रमुख सांध्य दैनिक सीटाइम्स के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका ''माया'' के मध्यप्रदेश विशेष संवाददाता के रूप में संबध्द रहे। दूरदर्शन, आकाशवाणी के लिये संवाद लेखन, विधानसभा कार्यवाही की समीक्षात्मक रिर्पोट लेखन। भोपाल दूरदर्शन से प्रसारित लाइव फोन इन कार्यक्रम शुभ-शाम में 17 अगस्त 2009 को विषय विशेषज्ञ के रूप में वेब जर्नलिज्म में भविष्य का प्रसारण।
संप्रति -
संपादक - एमपीपोस्ट इंटरनेट समाचार एवं विचार सेवा और वेबसाइट http://www.mppost.org/
ब्लाग - http://journocrat.blogspot.com/
समन्वयक, सेन्ट्रल प्रेस क्लब, भोपाल। उपाध्यक्ष, ब्यूरो चीफ एसोशिएशन, भोपाल। संस्थापक, सदस्य एवं संचालक राजधानी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, भोपाल, सदस्य- मध्यप्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन (जम्प)। आजीवन सदस्य, मध्यप्रदेश विधानसभा पुस्तकालय, भोपाल। सदस्य, इंटरनेट आधारित सेवा सॉल्यूषन एक्सचेंज। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सामाजिक एवं रचनात्मक संगोष्ठियों में हिस्सा लिया।
पत्राचार का पता
एफ-45/2,
साऊथ टी.टी. नगर, भोपाल म.प्र.
462 003. दूरभाष - (91)-755-2779562 (निवास)
098260-17170 (मोबाईल)
