शनिवार, 23 अप्रैल 2011

नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान फॉर एग्रीकल्चर योजना के लिये समिति गठित

राज्य शासन द्वारा नेशनल ई-गर्वनेंस प्लान फॉर एग्रीकल्चर योजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से राज्य सशक्त समिति का गठन किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त म. प्र. इस समिति के अध्यक्ष है।
सशक्त समिति के अन्य सदस्यों में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिवध्संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, प्रमुख सचिवध् संचालक मत्स्यपालन, प्रमुख सचिवध् संचालक, पशुपालनध् पशुचिकित्सा सेवाएं , सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, निदेशक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, संचालक, कृषि अभियांत्रिकी , संचालक, अनुसंधान, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर , संचालक, अनुसंधान, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मुख्य अभियंता, जल संसाधन, टीम लीडर, राज्य ई-मिशन टीम , राज्य सूचना अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मेप आई.टी. भोपाल और अपर संचालक (आई.टी.) संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास शामिल हैं।
उप सचिव मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास इस समिति के सदस्य सचिव हैं।

--------------------------------------------------------------------------------

देश में मध्यावधि चुनाव कभी भी- अनंत कुमार महासचिव भाजपा


देश में मध्यावधि चुनाव कभी भी, यूपीए सरकार के कार्यकाल में 5 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला- अनंत कुमार महासचिव भाजपा
भोपाल।वर्तमान केन्द्र सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। केन्द्र सरकार का पतन शीघ्र होगा। इस सरकार की भ्रष्टाचार, मंहगाई व काले धन के कारण छवि धूमिल हो चुकी है। कामनवेल्थ गेम्स, आदर्श सोसायटी घोटाला, टूजी स्पेक्ट्र आदि घोटालों के चलते यूपीए सरकार के कार्यकाल में साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये से ज्यादा देश का पैसा भ्रष्टाचार और घोटालों मे फंस गया है। जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोई जवाब दे नहीं पा रहे हैं। यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने शनिवार 23 अप्रैल 2011 को भाजपा मुख्यालय भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में लगाये।
उन्होंने कहा कि टूजी स्पेस्ट्र घोटाले से जुड़े मंत्री ए राजा जेल में हैं। कांग्रेस आला कमान में बिखराव है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम व वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच का कलह और क्लेश उनके बयानों के कारण तथा नीतिगत मामलों में नेताओं की मत भिन्नता देश के सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम जो बात कहते है, प्रणव मुखर्जी उससे जुदा बात करते हैं। इस तरह की स्थिति केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों के बीच है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि आने वाले दो सालों में कोई कीमत घटने वाली नहीं है। यह सारे तथ्य इस बात की तश्दीक करते हैं कि यूपीए टूट रहा है। भाजपा महासचिव ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके का चुनाव के बाद तनाव और बढ़ेगा। डीएमके सरकार से बाहर भी जा सकता है। इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस का कांग्रेस के बीच में पश्चिम बंगाल के चुनाव में सीटों को लेकर जो समायोजन हुआ है। इससे संकेत मिलते हैं कि डीएमके और तृणमूल कांग्रेस का यूपीए सरकार से गठबंधन टूट सकता है।
उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही है। लेकिन षडयंत्रपूर्वक बदनाम उनको किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे है। वे हैं बंगाल, असम, तमिलनाडू, केरल तथा पुडूचेरी के चुनाव में यूपीए को हार का मुंह देखना पड़ेगा। कम्यूनिस्ट विचारधारा शासित राज्य पश्चिम बंगाल और केरल में इन दलों की सरकार नहीं बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहंा भारतीय जनता पार्टी प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित गठबंधन की नौ राज्यों में सरकार है और इसकी संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर जिले में केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने छह अप्रैल से धरना प्रदर्शन चालू कर दिये हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश की केबिनेट में विस्तार करने का अधिकार मुख्यमंत्री मप्र शिवराज सिंह चौहान को है और वे इस मामले में उचित समय पर निर्णय लेंगे।

--------------------------------------------------------------------------------

मप्र विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी

मप्र विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, ब्लेक पेपर भी जारी होंगे- अजय सिंह नेताप्रतिपक्ष
भोपाल।मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। भाजपा सरकार की विफलताओं एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था और आम आदमी से विधानसभा चुनाव में किये गये वायदों के साथ खिलवाड़ को उजागर करने के लिये राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। यह जानकारी मप्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार 23 अप्रैल 2011 को कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा के संपन्न होने वाले दो सत्रों के बीच में ही लाने का प्रयास करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की खामियों और नकारापन पर विचार करने के लिये कांग्रेस के विधायकों की समिति गठित की जाएगी। सरकार की कमजोरियां, भ्रष्टाचार की बहती नदियां, नकारापन, दोहराचरित्र, जनता के साथ किये गये वायदों से मजाक सुशासन भी कुशासन में बदला, बिजली, सड़क, पानी के अधूरे वायदें और स्वर्णिम राज्य बना दिखावा सहित अनेक बिन्दुओं पर केन्द्रित समय-समय पर ब्लेक पेपर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये जायेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि हालही में 2500 करोड़ की बिजली राज्य सरकार ने बिना टेंडर के खरीदी है। उन्होंने कहा कि आठ साल में राज्य में तीन सीएम भाजपा ने दे दिये हैं। यह मुख्यमंत्री किस दिशा में प्रदेश को ले जाना चाहते हैं समझ के परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राज्य सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जो दायित्व उनको सौंपा है। वे उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। और सशक्त विपक्ष की भूमिका विधानसभा में संवैधानिक ढ़ांचे के अंदर बखूबी निभाने की भी कोशिश की जाएगीं उन्होंने कहा कि भोपाल चूंकि मध्यप्रदेश की राजधानी है और यहां के निवासियों को लंबे समय से यह आश्वासन दिया जा रहा है कि भोपाल में नर्मदा जल शीघ्र लाया जाएगा। इसकी अनेक बार घोषणा भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा अनेक बार की गई है। लेकिन नतीजा सिफर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा वीर हैं। उनके द्वारा की जा रही घोषणा का राज्य में क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार स्वच्छ प्रशासन देने में विफल रही है।

मेरे बारे में

सरमन नगेले
संपादक
ई-समाचार पत्र
http://www.mppost.org/
http://www.mppost.com
पत्रकारिता - साधनों की शुध्दता के साथ लोकहित के उद्देश्य से सत्य उध्दाटित करने की रचनात्मक प्रक्रिया।
पत्रकार - एक चिंतक, योध्दा और सत्य का रक्षक।
सफलता - उत्कृष्ट होना और बने रहना सफल होने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
जन्म - 10 जून 1969 को बुंदेलखण्ड के झांसी शहर के स्व. श्री एम.एल. नगेले एवं श्रीमती शकुन नगेले के मध्यम परिवार में। शिक्षा - हिन्दी में स्नातक,
कैशोर्य की देहरी लांघते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदार्पण।
जीवन यात्रा - रचनात्मक एवं राजनीतिक लेखन की ओर छात्रावस्था से ही रूझान रहा।
म.प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सीडी संस्करण प्रथम एवं द्वितीय। सामाजिक-आर्थिक विषयों पर लेखन की दृष्टि से भारत सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तामिलनाडू जैसे राज्यों का अध्ययन भ्रमण कराया। इस यात्रा तथा मधयप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक अधोसंरचना का अधययन भ्रमण के दौरान सृजित हुई।
''माया'' राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका में कुछ मापदण्ड निर्धारित कर मध्यप्रदेश के टाँप टेन एम.एल.ए. चयनित कर विधायकों पर केन्द्रित विशेषांक का सृजन। अब तक के मप्र विधानसभा के अध्यक्षों पर केन्द्रित सीडी का सृजन। सिंहास्थ 2004 पर केन्द्रित सीडी का सृजन। आईटी स्टेटस इन मध्यप्रदेश, आईटी फॉर डव्लेपमेंट, ई@मध्यप्रदेश विशेषांक का संपादन। मध्यप्रदेश में ई-सेवाएं एक नजर में। प्रवासी भारतीय दिवस 7-9 जनवरी, 2008 पर विशेषांक का संपादन।
लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय - इंटरनेट मीडिया एक नये स्वरूप में सामने आ रहा है। हिन्दी भाषी राज्यों में इंटरनेट पत्रकारिता का शैशवकाल है। भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की संभावनाओं को देखते हुए http://www.mppost.org/ पर मध्यप्रदेश का पहला इंटरनेट हिन्दी समाचार पत्र एक जनवरी 2005 से शुरू किया।
चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, असाम, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की आई.टी. नीतियों का अध्ययन, इंटरनेट पत्रकारिता से जुड़े लोगों, संस्थाओं प्रमुख, आई.टी. कंपनियों, विशेषज्ञों से सतत् संवाद। इंटरनेट पर आयोजित अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार डब्ल्यू3सी में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। साऊथ एषिया की सबसे बड़ी आई.टी. प्रर्दशनी एवं सेमीनार जीटेक्स इंडिया में भाग लिया। साऊथ एशिया के सबसे बड़े संचार एवं आई.टी. इवेंट कर्न्वजेंस इंडिया- 2006 में शामिल हुए। प्रवासी भारतीय दिवस में विशेष रूप से मीडिया प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित आई.टी. समिट में हिस्सा लिया।
पत्रकारिता -
बीबीसी- वेबदुनिया द्वारा आयोजित ऑन लाइन पत्रकारिता कार्यशाला में भागीदारी। राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली, अक्षर भारत, दिल्ली, राज्य की नई दुनिया, भोपाल जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य। म.प्र. के प्रमुख दैनिक नवीन दुनिया जबलपुर के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। महाकौशल के प्रमुख सांध्य दैनिक सीटाइम्स के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका ''माया'' के मध्यप्रदेश विशेष संवाददाता के रूप में संबध्द रहे। दूरदर्शन, आकाशवाणी के लिये संवाद लेखन, विधानसभा कार्यवाही की समीक्षात्मक रिर्पोट लेखन। भोपाल दूरदर्शन से प्रसारित लाइव फोन इन कार्यक्रम शुभ-शाम में 17 अगस्त 2009 को विषय विशेषज्ञ के रूप में वेब जर्नलिज्म में भविष्य का प्रसारण।
संप्रति -
संपादक - एमपीपोस्ट इंटरनेट समाचार एवं विचार सेवा और वेबसाइट http://www.mppost.org/
ब्लाग - http://journocrat.blogspot.com/
समन्वयक, सेन्ट्रल प्रेस क्लब, भोपाल। उपाध्यक्ष, ब्यूरो चीफ एसोशिएशन, भोपाल। संस्थापक, सदस्य एवं संचालक राजधानी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, भोपाल, सदस्य- मध्यप्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन (जम्प)। आजीवन सदस्य, मध्यप्रदेश विधानसभा पुस्तकालय, भोपाल। सदस्य, इंटरनेट आधारित सेवा सॉल्यूषन एक्सचेंज। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सामाजिक एवं रचनात्मक संगोष्ठियों में हिस्सा लिया।
पत्राचार का पता
एफ-45/2,
साऊथ टी.टी. नगर, भोपाल म.प्र.
462 003. दूरभाष - (91)-755-2779562 (निवास)
098260-17170 (मोबाईल)