गुरुवार, 7 जून 2012

ओजीपीएल से 31 अफ्रीकी देशों को जोड़ेंगे, सूचना का लोकतंत्रीकरण में महत्वपूर्ण- सैम पित्रोदा

भारत में ओपन गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म यानि ओजीपीएल का गोल है सूचना का लोकतंत्रीकरण करना। प्रधानमंत्री के सलाहकार और नेशनल नालेज कमीशन के चेयरमेन सैम पित्रोदा ने भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान 7 जून 2012 को यह बात कही।
श्री पित्रोदा भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव आर. परशुराम से मध्यप्रदेश में नेशनल नालेज कमीशन से जुड़े हुए मुद्दों व उसके विस्तार व उपयोग तथा संभावनाओं के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर हुई मीटिंग के बाद राज्य मंत्रालय भोपाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग भारत के प्रधानमंत्री की एक उच्चस्तरीय सलाहकार संस्था है, जिसका उद्देश्य भारत को ज्ञानवान समाज बनाना है। राष्ट्रीय ज्ञान आयोग का ध्यान शिक्षा से लेकर ई-प्रशासन तक ज्ञान तंत्र के पाँच प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित है। इस आयोग के श्री पित्रोदा अध्यक्ष हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान करने के लिए भारत सरकार तथा यूएस सरकार ने मिलकर यह पहल आरंभ की है। उन्होंने बताया कि ओजीपीएल से 31 अफ्रीकन देशों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में शीघ्र ही भारत सरकार तथा अमेरिका सरकार मिलकर संयुक्त रूप से ओजीपीएल को आरंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि ओजीपीएल की कल्पना अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के राजस्थान प्रवास के बाद भारत तथा यूएस सरकार ने की है।
भारत में ओपन गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म (ओजीपीएल) की शुरूआत 30 मार्च 2012 से हो चुकी है। भारत और अमरीका द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ओजीपीएल एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य सरकार के आंकड़ों और दस्तावेजों तक जनता की पहुंच को बढ़ाना है और सरकार के साथ लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना है।
यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को समेकित आंकड़े प्रदान करके शक्ति का हस्तांतरण करेगा। इस प्लेटफॉर्म का शासन में सुधार, जवाबदेही बढ़ाने और भारत और अमरीका के बीच सहयोग बढ़ाने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।
प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सरकारी आंकड़ों और उनकी पहुंच को बढ़ाना है, दुनिया के इच्छुक देशों और शहरों के लिए सरकार की सेवाओं की पहुंच सुधारना है, साथ ही सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
ओजीपीएल की मुख्य विशेषताएं हैं जैसे - सरकार के विभिन्न विभागों से आंकड़ों, दस्तावेजों तथा प्रक्रियाओं को प्रकाशित करने की क्षमता। डेटा सेटों की स्वीकृति तथा प्रबंधन के लिए आंतरिक रूप से कार्य करने की प्रक्रिया।
राष्ट्रीय प्राथमिकता से संबंधित विषयों डेटा रिच कम्युनिटी स्पेसिस को बनाने की क्षमता।
संघीय, केंद्र, राज्य, जिला, नगर निमग तथा स्थानीय स्तरों से आंकड़े जोड़ने की क्षमता के साथ सरकार के विभिन्न स्तरों पर क्लाउडध्होस्ट आधारित कार्य।
ओपन र्सोस आर्किटेक्चर द्वारा सरकारी आंकड़ों को देखने, तुलना करने तथा उसके इस्तेमाल की नई विशेषताओं तथा अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वालों को अनुमति देना।
इसकी शुरूआत के साथ ही दोनों पक्ष ओजीपीएल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर कार्य कर सकेंगे। 
सैम पित्रोदा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के लिए 30 हजार करोड़ का फंड
भारत में मोबाईल से मतदान हो सकता है
भारत के प्रधानमंत्री के सलाहकार और नेशनल नालेज कमीशन के चेयरमेन, भारत में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार क्रांति के प्रमुख सूत्रधार सैम पित्रोदा ने कहा है कि भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट और दूरसंचार कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार के पास 30 हजार करोड़ रूपये का यूनिवर्सल सर्विस ओबलिगेशन फंड है। इस फंड का भारत की पंचायतों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए उपयोग किया जाएगा।
श्री पित्रोदा भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव आर. परशुराम से मध्यप्रदेश में नेशनल नालेज कमीशन से जुड़े हुए मुद्दों व उसके विस्तार व उपयोग तथा संभावनाओं के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर हुई मीटिंग के बाद 7 जून को राज्य मंत्रालय भोपाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान आयोग एनकेसी की सिफारिशों पर भारत में काम हो रहा है। ज्ञान आयोग की लगभग 300 सिफारिशें थी। उल्लेखनीय है कि ज्ञान आयोग द्वारा की गई सिफारिशें- पुस्तकालय, अनुवाद, अंग्रजी भाषा अध्यापन, राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क, शिक्षा का अधिकार, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उच्चतर शिक्षा, राष्ट्रीय विज्ञान और समाज विज्ञान प्रतिष्ठान, ई-अधिकारिता, स्वास्थ्य सूचना नेटवर्क, पोर्टल, मुक्त शैक्षिक पाठ्यविवरण, विधिक शिक्षा, चिकित्सीय शिक्षा, प्रबंध शिक्षा, मुक्त और दूरस्थ शिक्षा, बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर), नवाचार, परंपरागत स्वास्थ्य प्रणाली, सरकारी वित्तपोषित अनुसंधान के लिए विधिक तंत्र है।
उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी, ट्रांसमिशन, ई-गवर्नेंस, इनोवेशन जैसी अनेक सिफारिशों पर काम हो रहा है। कुछ पर शिक्षा बिल के कारण विलम्ब हो रहा है।
उनसे सवाल किया गया कि आपकी कल्पना है कि भविष्य में मोबाईल के माध्यम से मतदान हो। इस पर उन्होंने जवाब किया कि यह हो सकता है। टेक्नॉलाजी में सब संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता की समस्या पूरे भारत में है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह व आइडियाज पर मध्यप्रदेश आए हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं है। क्योंकि मर्तबा बायपास हो चुका है। और कैंसर जैसे रोग से भी पीड़ित हैं। श्री पित्रोदा ने नालेज सिटी उज्जैन, नेशनल आप्टिकल फायबर नेटवर्क, र्ई-कोर्स एवं कोर्टस आफ टूमारो, भोपाल ग्लोबल इनवायरनमेंट सिटी, सेन्टर फार इनोवेशन की स्थापना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
भोपाल ग्लोबल इनवायरनमेंट सिटी बने- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को दुनिया में गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है। इसलिए अब भोपाल की पहचान भोपाल ग्लोबल इनवायरनमेंट सिटी के रूप में हो इस विषय पर प्रधानमंत्री के सलाहकार और नेशनल नालेज कमीशन के चेयरमेन सैम पित्रोदा के साथ 7 जून को भोपाल में एक बैठक के दौरान गंभीरता के साथ चर्चा हुई है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रालय भोपाल में सैम पित्रोदा की उपस्थिति में एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि श्री पित्रोदा जी उनके आग्रह पर भोपाल पधारे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पित्रोदा जी में जज्बा और जूनुन है। उनके ज्ञान और अनुभव का मध्यप्रदेश सरकार लाभ उठाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ क्षेत्र हमने चुने हैं उनमें उनका मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोटर््स आफ टूमारो यानि मॉडल कोर्ट का काम प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ायेंगे। 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल नालेज सेंटर का राज्य सरकार लाभ उठायेगी। प्रदेश की पंचायतों में ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी के काम में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन का नालेज सिटी बनाया जा रहा है। श्री पित्रोदा जी इस सिटी के लिए मेंटर के रूप में गाईड करें। ऐसी उनसे अपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनवायरनमेंट सिटी के विषय पर चर्चा के साथ ही भोपाल ग्रीन सिटी के रूप में मॉडल बने इस पर भी श्री पित्रोदा जी से चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हो इस दिशा में काम किया जा रहा है। और भोपाल में बैठकर स्कूलों को जोड़ने में राज्य सरकार प्रयत्नशील है।
नवाचारी प्रयासों से मध्यप्रदेश बनेगा आदर्श प्रदेश- श्री सैम पित्रोदा
प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री सैम पित्रोदा ने कहा है कि राजनैतिक इच्छा शक्ति और विकास के क्षेत्र में नवाचारी प्रयासों के लिए तैयार सक्षम अधिकारियों की टीम के चलते आदर्श नागरिक केन्द्रित न्याय व्यवस्था और ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में मध्यप्रदेश आदर्श राज्य बनेगा। इसके साथ ही भोपाल विश्व परिदृश्य में आदर्श एनवारनमेंट सिटी‘ और उज्जैन आदर्श नॉलेज सिटी‘ बनेगें। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मध्यप्रदेश की इच्छा शक्ति प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ने इसके लिए कार्ययोजनाएं बनाकर प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। श्री पित्रोदा आज यहां मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के विकास के लिए रचनात्मक कार्यों और परियोजनाओं की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे।
श्री पित्रोदा ने आधुनिक ई-अदालत, राष्ट्रीय नॉलेज नेटवर्क शिक्षा में नवाचार, भोपाल को विश्वस्तर का पर्यावरण शहर बनाने, पंचायतों में ई-कनेक्टिविटी, नॉलेज सिटी, इन्टरनेट के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा देने जैसी नवाचारी परियोजनाओं पर अपने संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण में कहा कि मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के विस्तार की दिशा में सराहनीय प्रयास हुए हैं जिनके आधार पर मध्यप्रदेश पूरे देश में विशिष्ठ स्थान बना सकता है।
श्री पित्रोदा ने कहा कि ई-अदालत परियोजना में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से लंबित प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। फिलहाल 11 लाख प्रकरण लंबित हैं इनमें से 9 लाख अपराधिक और बाकी दीवानी मामलों के हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सामुदायिक सेवा केन्द्रों जैसे प्रयासों से यह कार्य आसान हो जायेगा। अदालतों में ई-आर्डर, ई-सम्मन, ई-लायेब्रेरी जैसी व्यवस्थाएं स्थापित करने के अलावा और पुलिस, अस्पताल, जेल जैसी संस्थाओं को भी जोड़ा जायेगा। विशेषज्ञों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गवाही और उपस्थिति मान्य की जायेगी। इस प्रकार नागरिक केन्द्रित न्याय व्यवस्था देने में मध्यप्रदेश एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने इस पूरी परियोजनाओं को दो साल में पूरी करने के लिए जरूरी संरचना पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा।
ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में नवाचारी प्रयासों की चर्चा करते हुए श्री पित्रोदा ने कहा कि विश्वविद्यालयों, शोध संस्थाओं और उद्योग समूहों को एक ही नॉलेज नेटवर्क से जोड़ना मध्यप्रदेश के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जल्दी ही ई-कनेक्टिविटी सुविधा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास प्राथमिकता के क्षेत्र हैं। नॉलेज सिटी के संबंध में उन्होंने कहा कि नॉलेज सिटी का उद्देश्य आर्थिक समृद्धि लाना, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, नये ज्ञान की रचना करना और नवाचारी तरीकों से विश्वस्तर पर उपलब्ध के ज्ञान संसाधान से जुड़ना। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और नॉलेज ईको सिस्टम की स्थापना जरूरी है।
श्री पित्रोदा ने कहा कि भोपाल शहर में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पारंपारिक ऊर्जा स्रोत और प्राकृतिक संपदा के कारण विश्वस्तर पर एनवायरमेंट सिटी‘ बनने की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी शहर में 40 किलोमीटर के अंदर दो विश्व धरोहर उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिष्ट विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी निर्णय लिया है और विश्व धरोहर सांची के पास जमीन अरक्षित कर दी है। श्री सैम पित्रोदा ने इस विचार की प्रशंसा की।
श्री पित्रोदा ने कहा कि नवाचारिक प्रयसों के लिए नेतृत्व जरूरी है जो प्रदेश में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नवाचारी प्रयासों के लिए वेंचर केपिटल‘ स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा चयनित स्कूलों में तोड़-फोड़-जोड़‘ अवधारणा वाले केन्द्रों को भी स्थापित किया जायेगा ताकि स्कूली बच्चे खराब हो चुकी वस्तुओं जैसे माउस, मोबाईल को तोड़-फोड़ कर उनके काम करने के तरीके और उनके निर्माण की आधारभूत वैज्ञानिक अवधारणा को सीखें। उन्होंने कहा कि नॉलेज सिटी की स्थापना पांच साल में पूरी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जायेगा। श्री पित्रोदा ने कहा कि राजस्थान में इंटरनेट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के चुनिंदा शिक्षा केन्द्रों में गणित पढ़ाने के प्रयोग को मध्यप्रदेश के चुनिंदा क्षेत्रों में भी लागू किया जायेगा और इसी प्रकार मध्यप्रदेश से अंग्रेजी विषय पढ़ाने की शुरूआत होगी जिसे अन्य प्रदेशों से भी क्रियान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ गांवों में रहने वाले बच्चों के लिए यह लाभदायक होगा।
इस अवसर पर नेशनल इनोवेशन काउंसिल के सदस्य श्री आर. गोपालकृष्णन, मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, सचिव श्री एस.के. मिश्रा, सचिव श्री हरिरंजन राव उपस्थित थे।

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान फॉर एग्रीकल्चर योजना के लिये समिति गठित

राज्य शासन द्वारा नेशनल ई-गर्वनेंस प्लान फॉर एग्रीकल्चर योजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से राज्य सशक्त समिति का गठन किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त म. प्र. इस समिति के अध्यक्ष है।
सशक्त समिति के अन्य सदस्यों में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिवध्संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, प्रमुख सचिवध् संचालक मत्स्यपालन, प्रमुख सचिवध् संचालक, पशुपालनध् पशुचिकित्सा सेवाएं , सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, निदेशक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, संचालक, कृषि अभियांत्रिकी , संचालक, अनुसंधान, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर , संचालक, अनुसंधान, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मुख्य अभियंता, जल संसाधन, टीम लीडर, राज्य ई-मिशन टीम , राज्य सूचना अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मेप आई.टी. भोपाल और अपर संचालक (आई.टी.) संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास शामिल हैं।
उप सचिव मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास इस समिति के सदस्य सचिव हैं।

--------------------------------------------------------------------------------

देश में मध्यावधि चुनाव कभी भी- अनंत कुमार महासचिव भाजपा


देश में मध्यावधि चुनाव कभी भी, यूपीए सरकार के कार्यकाल में 5 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला- अनंत कुमार महासचिव भाजपा
भोपाल।वर्तमान केन्द्र सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। केन्द्र सरकार का पतन शीघ्र होगा। इस सरकार की भ्रष्टाचार, मंहगाई व काले धन के कारण छवि धूमिल हो चुकी है। कामनवेल्थ गेम्स, आदर्श सोसायटी घोटाला, टूजी स्पेक्ट्र आदि घोटालों के चलते यूपीए सरकार के कार्यकाल में साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये से ज्यादा देश का पैसा भ्रष्टाचार और घोटालों मे फंस गया है। जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोई जवाब दे नहीं पा रहे हैं। यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने शनिवार 23 अप्रैल 2011 को भाजपा मुख्यालय भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में लगाये।
उन्होंने कहा कि टूजी स्पेस्ट्र घोटाले से जुड़े मंत्री ए राजा जेल में हैं। कांग्रेस आला कमान में बिखराव है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम व वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच का कलह और क्लेश उनके बयानों के कारण तथा नीतिगत मामलों में नेताओं की मत भिन्नता देश के सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम जो बात कहते है, प्रणव मुखर्जी उससे जुदा बात करते हैं। इस तरह की स्थिति केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों के बीच है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि आने वाले दो सालों में कोई कीमत घटने वाली नहीं है। यह सारे तथ्य इस बात की तश्दीक करते हैं कि यूपीए टूट रहा है। भाजपा महासचिव ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके का चुनाव के बाद तनाव और बढ़ेगा। डीएमके सरकार से बाहर भी जा सकता है। इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस का कांग्रेस के बीच में पश्चिम बंगाल के चुनाव में सीटों को लेकर जो समायोजन हुआ है। इससे संकेत मिलते हैं कि डीएमके और तृणमूल कांग्रेस का यूपीए सरकार से गठबंधन टूट सकता है।
उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही है। लेकिन षडयंत्रपूर्वक बदनाम उनको किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे है। वे हैं बंगाल, असम, तमिलनाडू, केरल तथा पुडूचेरी के चुनाव में यूपीए को हार का मुंह देखना पड़ेगा। कम्यूनिस्ट विचारधारा शासित राज्य पश्चिम बंगाल और केरल में इन दलों की सरकार नहीं बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहंा भारतीय जनता पार्टी प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित गठबंधन की नौ राज्यों में सरकार है और इसकी संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर जिले में केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने छह अप्रैल से धरना प्रदर्शन चालू कर दिये हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश की केबिनेट में विस्तार करने का अधिकार मुख्यमंत्री मप्र शिवराज सिंह चौहान को है और वे इस मामले में उचित समय पर निर्णय लेंगे।

--------------------------------------------------------------------------------

मप्र विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी

मप्र विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, ब्लेक पेपर भी जारी होंगे- अजय सिंह नेताप्रतिपक्ष
भोपाल।मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। भाजपा सरकार की विफलताओं एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था और आम आदमी से विधानसभा चुनाव में किये गये वायदों के साथ खिलवाड़ को उजागर करने के लिये राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। यह जानकारी मप्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार 23 अप्रैल 2011 को कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा के संपन्न होने वाले दो सत्रों के बीच में ही लाने का प्रयास करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की खामियों और नकारापन पर विचार करने के लिये कांग्रेस के विधायकों की समिति गठित की जाएगी। सरकार की कमजोरियां, भ्रष्टाचार की बहती नदियां, नकारापन, दोहराचरित्र, जनता के साथ किये गये वायदों से मजाक सुशासन भी कुशासन में बदला, बिजली, सड़क, पानी के अधूरे वायदें और स्वर्णिम राज्य बना दिखावा सहित अनेक बिन्दुओं पर केन्द्रित समय-समय पर ब्लेक पेपर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये जायेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि हालही में 2500 करोड़ की बिजली राज्य सरकार ने बिना टेंडर के खरीदी है। उन्होंने कहा कि आठ साल में राज्य में तीन सीएम भाजपा ने दे दिये हैं। यह मुख्यमंत्री किस दिशा में प्रदेश को ले जाना चाहते हैं समझ के परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राज्य सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जो दायित्व उनको सौंपा है। वे उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। और सशक्त विपक्ष की भूमिका विधानसभा में संवैधानिक ढ़ांचे के अंदर बखूबी निभाने की भी कोशिश की जाएगीं उन्होंने कहा कि भोपाल चूंकि मध्यप्रदेश की राजधानी है और यहां के निवासियों को लंबे समय से यह आश्वासन दिया जा रहा है कि भोपाल में नर्मदा जल शीघ्र लाया जाएगा। इसकी अनेक बार घोषणा भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा अनेक बार की गई है। लेकिन नतीजा सिफर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा वीर हैं। उनके द्वारा की जा रही घोषणा का राज्य में क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार स्वच्छ प्रशासन देने में विफल रही है।

सोमवार, 21 मार्च 2011

आलोक तोमर जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखने में महारथ हासिल की थी


आलोक तोमर जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखने में महारथ हासिल की थी
वरिष्ठ पत्रकार आलोक तोमर जी ब्रम्हलीन हो गये हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। चम्बल के बीहड़ों से निकलकर देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकारिता जगत में जो मुकाम उन्होंने हासिल किया है। वह वास्तव में अद्भुत है। आलोक तोमर जी के दिवंगत होने के पश्च...ात् उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर समकालीन और वरिष्ठ व कनिष्ठ वे पत्रकार जो उनके पत्रकारीय जीवन के सहयात्री रहे लगातार लिख रहे हैं। उनके लिक्खाड़ होने की तसदीक लगभग सभी पत्रकार कर रहे हैं। लेकिल मैं उनके प्रिंट मीडिया में महारथ हासिल करने के बिन्दुओं को इसीलिये नहीं छू सकूंगा। क्योंकि मैंने उनके साथ काम नहीं किया है। अलबत्ता मैं उनके न्यू मीडिया के धमाकों का जिक्र करना इसलिये समीचीन मानता हॅू क्योंकि उन्होंने जो पारंगता प्रिंट मीडिया में प्राप्त की थी। वह अनवरत् न्यू मीडिया में भी जारी रही।
हाल की उनकी दो बड़ी खबरें न्यू मीडिया के माध्यम से ऐसी सामने आयी हैं जिन्होंने राजनेताओं को और व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। एक खबर है उनकी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की। जिसके लिये उन्होंने लगभग अभियान सा चला रखा है। जिसमें उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई है। दूसरी खबर उनकी एनडीए के संयोजक और जनता दल नेता जार्ज फर्नाडिस की सम्पत्ति को लेकर उनकी पत्नी लैला कबीर, बच्चे और अन्य तथा जया जेटली से जुड़ी हुई थी।
श्री तोमर के न्यू मीडिया के पक्ष पर लिखना इसलिये आवश्यक हुआ क्योंकि श्री आलोक तोमर जी और मैं तथा भड़ास4मीडिया के यशवंत सिंह, न्यू मीडिया लेखक वर्तिका नंदा, रेडिफमेल की रेनूका मित्तल, मीडियामंच के लतिकेश शर्मा, आजतक दिल्ली के भूवनेश सेंगर, ईएमएस के सनत जैन और सहारा समय के प्रकाश हिन्दुस्तानी इन्दौर में दो मई 2010 को संपन्न हुये भाषायी पत्रकारिता महोत्सव के अवसर पर ई-मीडिया के बढ़ते कदम सेमीनार में एक साथ मंचाशीन थे। बारी बारी से मंचाशीन पत्रकारों ने अपनी-अपनी बात रखी। उन्होंने ई-मीडिया के बढ़ते कदम पर जो पक्ष रखा था। वह वाकई गजब का था। उन्होंने ऐसा पक्ष रखा जैसे की कोई आईटी विशेषज्ञ सूचनाएं दे रहा हो। वे न केवल सोशल मीडिया से वाकिफ थे। बल्कि वेबस्ट्रीमिंग की जानकारी से लेस थे। साथ ही विभिन्न मीडिया की वेबसाइट फेसबुक और ब्लॉग पर लगातार प्रकट होते थे। अनेक पत्रकारों और उनके शुभचिंतकों के फेसबुक एकाउंट में गतिविधियां और अभिरूचि में उनका नाम डेटलाइन इंडिया के साथ सदैव देखा जा सकता है।
आलोक तोमर जी के बारे में यह कहा जाता था कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखने में उन्होंने महारथ प्राप्त की है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी से उन्होंने राजनीतिक पत्रिका माया के 15 मार्च 1995 के लिये विशेष लंबी बातचीत की थी। उस बातचीत को माया पत्रिका ने प्रकाशित किया गया। बातचीत इतनी प्रभावी थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर केन्द्रित पुस्तक राजनीति की रपटीली राहें में उस को पुनः प्रकाशित किया गया है।
23 सवालों पर आधारित साक्षात्कार काफी देर तक चला। साक्षात्कार की भूमिका आलोक जी ने इस प्रकार लिखी - ’’नई दिल्ली के रायसीना रोड़ का 6 नं. बंगला। श्री अटल बिहारी वाजपेयी कमरे में अकेले थे और कनपटी से गमछा लगाए बैठे थे। थोड़ी देर पहले ही वे दॉंत निकलवाकर आए थे और बहुत रूक-रूककर बोल रहे थे। लेकिन जब बात शुरू हुई तो वे अपना दर्द भूल गए। जीवन-जगत के उनके सरोकारों से लेकर राजनीति तक पर ’माया’ 15 मार्च, 1995 के लिए आलोक तोमर से उनकी लंबी बातचीत हुई। प्रस्तुत है बातचीत का पहला सवाल- आपको पता है कि लोग आपको बड़ा आदमी मानते हैं? जवाब- ठीक है, मेरा कुछ नाम है, कुछ लोग पसंद भी करते हैं, लेकिन मैं कितना बड़ा आदमी हॅू, हॅू भी या नहीं, इस पर मैं क्या कहॅू।
आखिरी सवाल- फिर से अयोध्या ही केंद्रीय मुद्दा होगा? जवाब- कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए हमारे पास बहुत सारे अस्त्र हैं। बेरोजगारी है, महॅंगाई है, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है, जो सबसे ज्यादा गंभीरहै। संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी को एक गंभीर और निष्कलुष विकल्प के तौर पर मतदाता की मान्यता मिल रही है। ठीक है, सारे दल सत्ता की प्रतियोगिता में शामिल हैं। लेकिन उस तरह के हमारे अनुभव अच्छे नहीं हुए, जहॉं सत्ता पहले मिल जाती है और दल बाद में बनते हैं। अभी तो हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और फिर जब सरकार बनाने की बात आएगी तो गुण-दोष के आधार पर पार्टी जो फैसला करेगी वह जब होगा तब देखा जाएगा। मेरी श्री आलोक तोमर जी को श्रद्धांजलि। - सरमन नगेले

शनिवार, 19 मार्च 2011

कौन हैं जो मीडिया पर नियंत्रण चाहते हैं?,प्रजातंत्र में मीडिया की भूमिका और अभिव्यक्ति की सीमाओं को लेकर जो बहस


.प्रजातंत्र में मीडिया की भूमिका और अभिव्यक्ति की सीमाओं को लेकर जो बहस हो रही है उसके संदर्भ में चुनाव आयोग का ताजा बयान ध्यान आकर्षित करता है, जिसमें कहा गया है कि पांच राज्यों के चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में मीडिया रिपोर्ट को शिकायत के रूप में दर्ज कर कार्रवाही की जायेगी। मीडिया की विश्र्वसनीयता और प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में सार्थक भूमिका के संदर्भ में चुनाव आयोग का यह प्रेक्षण स्वागतयोग्य तो है ही साथ ही कई मीडिया के संबंध में कई प्रकार के भ्रम को भी दूर करता है। सबसे विचारणीय यह है कि आखिर मीडिया से समाज और सरकार की अपेक्षाएं क्या हैं? कौन हैं जो मीडिया पर नियंत्रण चाहते हैं? क्या मीडिया को एक कठपुतली की तरह व्यवहार करना चाहिये जो सबको पसंद हो? यदि मीडिया के माध्यम से व्यवस्थाओं की खामियां सामने आती हैं तो वह किसके हित में हैं? जब तक कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका मीडिया को सहयोगी और मार्गदर्शक नहीं मानेंगी तो निरंकुशता की स्थिति बढ़ती ही जायेगी। प्रजातंत्र में निरंकुश होने की संभावना हर पल बनी रहती है। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्ति्रया में तटस्थता नहीं बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। कार्यपालिका के कर्तव्य निर्वहन और विश्र्वसनीयता पर संदेह स्पष्ट रेखांकित होता है। यदि कार्यपालिका के माध्यम से मीडिया को अपने कर्तव्य निर्वहन में किसी प्रकार का सहयोग मिलता है तो यह कोई ऐसा कृत्य नहीं है जिससे कारण मीडिया के व्यवहार को ही आलोचना का शिकार बना दिया जाये। आखिरकार उददेश्य एक है। आम लोगों के हित में शासन प्रशासन ईमानदारी से काम करे। भ्रष्टाचारी उजागर हों। अच्छे कायरें को जनसमर्थन मिले और लोकतंत्र के फलने फूलने का वातावरण बने। क्या भारत में समाचार माध्यम मसलन: अखबार, टीवी चैनल और इंटरनेट मीडिया लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। या फिर बाढ़ ही खेत खा रही है। कभी पैसे लेकर खबर दिखाने के आरोप तो कभी बडे़ चिकने चुपड़ों की चर्चा के आक्षेप, क्या मीडिया सच के लिये नेताओं से, न्यायापालिका से एवं व्यवस्था से उनके लिये लड़ रही है। जिन्हें न्याय नहीं मिला? इन सवालों के जवाब खोजने के लिये मीडिया के अतीत पर गौर करना लाजिमी है। संदर्भो के अनुसार इमरजेंसी के समय समाचार पत्रों ने संपादकीय पृष्ठ खाली छोड़कर शालीन तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया था। यह सब उस समय के पत्रकारों के बलबूते ही संभव हो सका था। पिछले दो दषकों की बड़ी घटनाएं इस बात की तसदीक करती हैं कि मीडिया कर्तव्यपरायण्ता, ईमानदारी और सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा होता तो बोफोर्स जैसा मामला सामने नहीं आता। चाहे मामला कोबरा पोस्ट द्वारा सांसद घूसखोरी के खुलासे का हो अथवा क्रिकेट सम्राट ललित मोदी अथवा शशि थरूर की कुर्सी जाने का। यह सब न्यू मीडिया ने ही किया है। 2जी स्पेक्ट्रम को जनता के सामने लाने का भी काम पत्रकारों ने ही किया है। इसलिये इन पंक्तियों का उल्लेख करना समीचीन होगा पत्रकारिता के पवित्र पेशे में सफल होने से बेहतर है पेशे में बने रहना। दुनिया के कई देशों को हिला देने वाले विकीलीक्स के संपादक जूलियन असांजे को फ्रांस के प्रमुख समाचार पत्र ने मेन आफ द ईयर 56 प्रतिशत प्राप्त वोट के आधार पर इसलिये घोषित किया। क्योंकि वह पत्रकारिता को ही न्यू मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित कर रहा है। अब देश-दुनिया के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं चैनलों के पत्रकार आजकल अपना पक्ष न्यू मीडिया पर बेहिचक रख रहे हैं। बहरहाल, पत्रकार अब पत्रकारिता केवल मीडिया मालिकों के भरोसे नहीं कर रहा है। उनके सामने सोशल मीडिया कंधे से कंधा लगाये खड़ा है। काबिलेगौर बात यह है कि अभी तक भारत में जितने भी खुलासे हुये हैं वह कोई मीडिया मालिक ने नहीं किये हैं। बल्कि कई मर्तबा बड़े बड़े खुलासे करने के लिये पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर तथ्य जुटाता है, महीनों काम करता है तब बड़ा धमाका या खुलासा हो पाता है। लेकिन आज भी कुछ मीडिया मालिक न केवल स्वयं पत्रकारिता कर रहे हैं बल्कि पीत पत्रकारिता को हतोत्साहित कर रहे है, करना भी चाहिए। जहां तक सवाल सरकारों द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं का है तो वह फकत् श्रमजीवी पत्रकारों के लिये ही है। पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं पर अब सवाल उठने लगे हैं। जबकि केन्द्रीय वित्तमंत्री ने तो बजट पेश कर प्रेस कांसिल ऑफ इंडिया तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय का बजट ही कम कर दिया है। (लेखक- एमपीपोस्ट डॉट कॉम के संपादक हैं।)

रविवार, 6 मार्च 2011

मध्यप्रदेश के पुनर्निर्माण के अविराम पथिक हैं शिवराज


5 मार्च-जन्म दिवस पर विशेष
मध्यप्रदेश के पुनर्निर्माण के अविराम पथिक हैं शिवराज
मौका होठों को गोल कर सीटी बजाने का है और ऐसा हो भी क्यों नहीं। आखिर तो शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश के राजनैतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने में कामयाब हुए हैं। यह नया अध्याय है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा किसी अन्य राजनैतिक दल के मुख्यमंत्री के रूप में निरन्तर पाँच साल की कालावधि पूरा करना सिर्फ इतना ही नहीं शिवराजसिंह चौहान अपने दल में भी यह गौरव हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं।
जहाँ तक बात होठों को गोल कर सीटी बजाने की है तो शिवराजसिंह चौहान का विकास के लिये संकल्प और लगन आम लोगों को विश्वास दिलाता है कि सुनहरा भविष्य प्रतीक्षा कर रहा है। उनकी मंजिल है स्वर्णिम "मध्यप्रदेश"। ऐसा प्रदेश जो देश का अग्रणी प्रदेश हो। जहाँ हर हाथ को काम, हर खेत में पानी, हर घर में बिजली और हर बच्चे को शिक्षा मिले।
असल में शिवराजसिंह चौहान को जानने वालों और नहीं जानने वालों को यह बिल्कुल स्पष्ट समझ लेना चाहिये कि वे दिन गिनने वाले लोगों में से नहीं, काम करने वालों में है। उन्होंने काम को प्रधानता दी। यह वही कर पाता है जो पद के आने-जाने की चिन्ता से मुक्त हो। जिसका लक्ष्य पद पाना या उस पर बने रहना नहीं होता बल्कि पद के अनुरूप दायित्वों के निर्वहन में प्रयत्नों की पराकाष्ठा करना होता है। शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश में ऐसा ही कर रहे हैं। वे ऐसा महज पिछले पाँच साल में मुख्यमंत्री के रूप में ही कर रहे हो ऐसा भी बिल्कुल नहीं है। अब तक का उनका जीवन-क्रम बताता है कि आपातकाल के दौर में अपनी कच्ची उम्र में ही वे लोकतंत्र की रक्षा के उद्देश्य से कारावास जा चुके हैं। महज 13 वर्ष की उम्र में अपने गृह ग्राम जैत में मजदूरों को पूरी मजदूरी दिलाने के लिये गाँव भर में जुलूस निकाल चुके हैं। इसके बाद विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा में विद्यार्थियों और युवाओं के लिये काम उन्हें अपरिमित राजनैतिक अनुभव देता है। सन् 1990 में अल्प समय के लिये विधायक और फिर विदिशा से लगातार पाँच बार लोकसभा चुनाव जीतकर 14 वर्ष तक की संसद सदस्यता ने उन्हें जो राजनैतिक परिपक्वता दी वह उन्हें कर्मठ जननेता और जनसेवी बना चुकी है।
यह सब दोहराने का आशय यह है कि वे पद की चिन्ता किये बगैर अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये समर्पित रहे हैं। विकास कार्यों के लिये प्रतिबद्वता के चलते उन्हें लगातार महत्वपूर्ण दायित्व मिलते रहे। यह भी समझने की बात है कि पद या दायित्व प्रतिभासम्पन्न को ही मिलते हैं। अन्यथा पद अगर जोड़-तोड़ से मिल भी जाये तो उसे धारण करने वाला जल्दी ही बियाबान में खो जाता है। फिर श्री चौहान का दल भारतीय जनता पार्टी है, जिसमें एक पद की कसौटी हजार हैं।
श्री चौहान का यह स्पार्क ही उन्हें बिरला बनाता है। चाहे संगठन का काम हो या मुख्यमंत्री के रूप में प्रशासन का। वे अपने को प्रशासक नहीं जनता का विनम्र सेवक मानते हैं। उनकी अपरिमित ऊर्जा और कुछ करने की तड़प, धारा को विपरीत दिशा में मोड़ने का माद्दा और असंभव को संभव बनाने वाली जिद का सफर उदाहरण है उनका मुख्यमंत्री तक का सफर। पाँव-पाँव वाले भैया के लिये इस सफर में जैसा मैंने पहले लिखा कुछ भी अनूठा नहीं है। वह तो लोकसेवा और राष्ट्र के पुनर्निर्माण का अविराम पथिक है। पथ कितना ही काँटों भरा हो, शिवराजजी के शब्दों में वे जनता के पाँवों में काँटे नहीं आने देंगे। खुद तो उन्हें चुनेंगे ही, लोगों को भी प्रेरित करेंगे, प्रदेश के विकास की बाधाओं रूपी काँटों को हटाने के लिये।
पाँच साल का निरन्तर कार्यकाल पूरा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री के रूप में ही नहीं बल्कि आज प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता के रूप में इस जन्म-दिवस पर आज अगर उनसे सीटी बजाने की उम्मीद की जाती हैं तो यह उम्मीद बेमानी भी नहीं है। एक ऐसे देश और प्रदेश में जहाँ एक बार पद पर पहुँचने को ही जीवन भर की उपलब्धि मानकर जश्न मनाये जाते हो, वहाँ श्री चौहान की उपलब्धियाँ उल्लेखनीय ही कही जायेंगी। यह उपलब्धियाँ तब और विशिष्ट हो जाती है जब अपने नेतृत्व में, अपनी नीतियों के आधार पर जीतकर दोबारा सरकार बनायी गयी हो। सरकार बनाना भी उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना इस अरसे में प्रदेश के पुनर्निर्माण के कामों को निरंतरता और सफलता देना है।
शिवराजसिंह चौहान ने जब प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभाला था तो वह एक तरह से काँटों का ताज था। एक तरफ भारी जनाकांक्षाओं का बोझ था, जिसके चलते दस वर्ष पुराने शासन को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था दूसरी तरफ प्रशासनिक अनुभवहीनता का टैग था। तीसरी तरफ अपने ही दल के पूर्व मुख्यमंत्रियों की चुनौती और विधायक दल का सच्चे अर्थों में सर्वमान्य नेता बनकर उभरने की चुनौती थी तो चौथी तरफ पार्टी में बिखराव रोककर प्रदेश के विकास का अपना एजेण्डा लागू करना था। अभिमन्यु के समान विकट स्थिति थी। केवल चक्रव्यूह भेदना ही नहीं विजेता बनकर सुरक्षित भी निकलना था। इस राजनैतिक-प्रशासनिक महाभारत में श्री चौहान सभी तरह के चक्रव्यूहों को भेदकर पाँच साल पूरा कर निरंतर और निरंतर आगे बढ़कर 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने जा रहे हैं तो इस जन्म दिन पर उनसे सीटी और उनके साथियों से ढ़ोल-ताशे बजाने की उम्मीद बेजा नहीं है। लेकिन वे फिर भी सीटी नहीं बजायेंगे। क्योंकि सीटी उल्लास का और जो सोचा था उसे हासिल करने के भाव का बोध कराती है और श्री चौहान का हासिल स्वर्णिम प्रदेश है, महज बीमारू की श्रेणी से प्रदेश को बाहर लाना नहीं।
प्रदेश के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूरे पाँच साल निर्विघ्न चलाने और महज अपने तीन साल के कामकाज के आधार पर दोबारा जनादेश पाने वाले शिवराजसिंह मिथकों को तोड़ने के बाद भी सीटी नहीं बजायेंगे। अब अगर इसकी वजह जानना ही चाहते हैं तो वह यह है कि सत्ता उनका कभी लक्ष्य रहा ही नहीं है। उनका लक्ष्य सत्ता से बड़ा है। सत्ता उनके लिये अपने प्रेरणा-स्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप अंतिम पंक्ति के अंतिम आदमी के दुख-दर्द दूर करने का एक जरिया भर है। उनका लक्ष्य एक समरस विकसित प्रदेश के निर्माण के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण का है। राजनीति को छल, फरेब, दुरभि-संधियों और जाति और धर्म की संकीर्णताओं से ऊपर उठाकर विकासपरक बनाने का है। तभी तो मध्यप्रदेश में उनके कार्यकाल की योजनाओं और कार्यक्रमों में जाति-धर्म की बंदिशें नहीं हैं। "सर्वे भवन्तु सुखिन:" की भारतीय संस्कृति की भावना के अनुरूप वे राजनैतिक दल बन्दी, मत-मतान्तर, धर्म-जाति, वर्ग और समुदाय से परे सबके मंगल, सबके कल्याण, सबके निरोगी होने के कार्य के कठिन व्रत को पूरा करने में जुटे हैं।
इस सबके बावजूद श्री चौहान को इस जन्म दिन पर तो होंठों को गोल कर सीटी बजाना ही चाहिये। वंचितों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये समर्पित शिवराजसिंह जी के लिये कोई भी वर्ग भूला-बिसरा नहीं रहा। उन्होंने प्रदेश में राजनीति की धारा इस अरसे में बदल दी। अब प्रदेश में राजनीति तुष्टीकरण की नहीं विकास की ही होगी। जो ऐसा नहीं करेगा वह हाशिये पर खड़ा होगा और सत्तारूपी कारवां जारी रहेगा।
सरकार में जनता के विश्वास की वापसी के प्रयास में आज श्री चौहान ने वनवासी अंचल को नापा है। किसानों के दुख-दर्द को दूर करने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, सरकार और समाज को विकास के कामों में साथ ला रहे हैं। यह प्रक्रिया भविष्य में समृद्ध प्रशासनिक परम्परा बनेगी। अपनी कथनी-करनी को एकात्म कर आज प्रदेशवासियों की आशा और विश्वास के प्रतीक बने श्री चौहान को जन्म दिवस की बधाई के साथ। सुरेश गुप्ता

--------------------------------------------------------------------------------

मेरे बारे में

सरमन नगेले
संपादक
ई-समाचार पत्र
http://www.mppost.org/
http://www.mppost.com
पत्रकारिता - साधनों की शुध्दता के साथ लोकहित के उद्देश्य से सत्य उध्दाटित करने की रचनात्मक प्रक्रिया।
पत्रकार - एक चिंतक, योध्दा और सत्य का रक्षक।
सफलता - उत्कृष्ट होना और बने रहना सफल होने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
जन्म - 10 जून 1969 को बुंदेलखण्ड के झांसी शहर के स्व. श्री एम.एल. नगेले एवं श्रीमती शकुन नगेले के मध्यम परिवार में। शिक्षा - हिन्दी में स्नातक,
कैशोर्य की देहरी लांघते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदार्पण।
जीवन यात्रा - रचनात्मक एवं राजनीतिक लेखन की ओर छात्रावस्था से ही रूझान रहा।
म.प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सीडी संस्करण प्रथम एवं द्वितीय। सामाजिक-आर्थिक विषयों पर लेखन की दृष्टि से भारत सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तामिलनाडू जैसे राज्यों का अध्ययन भ्रमण कराया। इस यात्रा तथा मधयप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक अधोसंरचना का अधययन भ्रमण के दौरान सृजित हुई।
''माया'' राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका में कुछ मापदण्ड निर्धारित कर मध्यप्रदेश के टाँप टेन एम.एल.ए. चयनित कर विधायकों पर केन्द्रित विशेषांक का सृजन। अब तक के मप्र विधानसभा के अध्यक्षों पर केन्द्रित सीडी का सृजन। सिंहास्थ 2004 पर केन्द्रित सीडी का सृजन। आईटी स्टेटस इन मध्यप्रदेश, आईटी फॉर डव्लेपमेंट, ई@मध्यप्रदेश विशेषांक का संपादन। मध्यप्रदेश में ई-सेवाएं एक नजर में। प्रवासी भारतीय दिवस 7-9 जनवरी, 2008 पर विशेषांक का संपादन।
लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय - इंटरनेट मीडिया एक नये स्वरूप में सामने आ रहा है। हिन्दी भाषी राज्यों में इंटरनेट पत्रकारिता का शैशवकाल है। भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की संभावनाओं को देखते हुए http://www.mppost.org/ पर मध्यप्रदेश का पहला इंटरनेट हिन्दी समाचार पत्र एक जनवरी 2005 से शुरू किया।
चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, असाम, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की आई.टी. नीतियों का अध्ययन, इंटरनेट पत्रकारिता से जुड़े लोगों, संस्थाओं प्रमुख, आई.टी. कंपनियों, विशेषज्ञों से सतत् संवाद। इंटरनेट पर आयोजित अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार डब्ल्यू3सी में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। साऊथ एषिया की सबसे बड़ी आई.टी. प्रर्दशनी एवं सेमीनार जीटेक्स इंडिया में भाग लिया। साऊथ एशिया के सबसे बड़े संचार एवं आई.टी. इवेंट कर्न्वजेंस इंडिया- 2006 में शामिल हुए। प्रवासी भारतीय दिवस में विशेष रूप से मीडिया प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित आई.टी. समिट में हिस्सा लिया।
पत्रकारिता -
बीबीसी- वेबदुनिया द्वारा आयोजित ऑन लाइन पत्रकारिता कार्यशाला में भागीदारी। राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली, अक्षर भारत, दिल्ली, राज्य की नई दुनिया, भोपाल जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य। म.प्र. के प्रमुख दैनिक नवीन दुनिया जबलपुर के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। महाकौशल के प्रमुख सांध्य दैनिक सीटाइम्स के भोपाल ब्यूरो प्रमुख के रूप में संबध्द रहे। राष्ट्रीय राजनैतिक पत्रिका ''माया'' के मध्यप्रदेश विशेष संवाददाता के रूप में संबध्द रहे। दूरदर्शन, आकाशवाणी के लिये संवाद लेखन, विधानसभा कार्यवाही की समीक्षात्मक रिर्पोट लेखन। भोपाल दूरदर्शन से प्रसारित लाइव फोन इन कार्यक्रम शुभ-शाम में 17 अगस्त 2009 को विषय विशेषज्ञ के रूप में वेब जर्नलिज्म में भविष्य का प्रसारण।
संप्रति -
संपादक - एमपीपोस्ट इंटरनेट समाचार एवं विचार सेवा और वेबसाइट http://www.mppost.org/
ब्लाग - http://journocrat.blogspot.com/
समन्वयक, सेन्ट्रल प्रेस क्लब, भोपाल। उपाध्यक्ष, ब्यूरो चीफ एसोशिएशन, भोपाल। संस्थापक, सदस्य एवं संचालक राजधानी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, भोपाल, सदस्य- मध्यप्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन (जम्प)। आजीवन सदस्य, मध्यप्रदेश विधानसभा पुस्तकालय, भोपाल। सदस्य, इंटरनेट आधारित सेवा सॉल्यूषन एक्सचेंज। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सामाजिक एवं रचनात्मक संगोष्ठियों में हिस्सा लिया।
पत्राचार का पता
एफ-45/2,
साऊथ टी.टी. नगर, भोपाल म.प्र.
462 003. दूरभाष - (91)-755-2779562 (निवास)
098260-17170 (मोबाईल)